ऐसी कुछ ही चीजें हैं, जिनके लिए आप आपनी सासें थामकर रह जाते हैं. आप पसीने से लथपथ भीड़ वाली बस में फिट होने की कोशिश कर रहे हों, सैलरी बढ़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हों... या फिर कबड्डी के मैच में अपने विरोधी को बाहर का रास्ता दिखाने की ताक में हों.
मैच का ड्यूरेशन 40 मिनट, 5 मिनट का ब्रेक और उसके बाद 20 मिनट
सब स्पीड पर निर्भर है
कबड्डी प्रो लीग की बुनियादी चीजें एक जैसी होती हैं, कुछ नियम छोड़कर जो गेम को तेजी से जीतने में प्लेयर की मदद करता है. एक उदाहरण के तौर पर एक अच्छे खिलाड़ी को 30 सेकेंड के अंदर स्कोर बना लेना चाहिए.
हर टीम के पास मैदान में 7 खिलाड़ी होने चाहिए. प्रो कबड्डी लीग में हर टीम के पास अलग से दो फिरंगी प्लेयर होते हैं.
क्या आप कर सकते हैं?
बिना सांस लिए कबड्डी कबड्डी का ये मंत्र फूंकना इतना आसान नहीं, लेकिन एक प्लेयर को अपने पाले में आने तक बिना सांस लिए ये करना ही पड़ता है. क्या आप कर सकते हैं? लेकिन रजनीकांत नहीं. माइंड इट..!
नहीं ये इतना आसान नहीं है..ये कुछ ऐसा है.
टैकल शैकल हाय रब्बा..
प्लेयर को सांस थामके कबड्डी-कबड्डी का मंत्र तब तक बोलना पड़ता है, जब तक वो विरोधी पार्टी में बनी लाइन को न छूकर आए. एक बार सांस टूटी, प्लेयर ऑउट अरे भई ये रिस्क नहीं आसान.
खैर यहां अतिथि देवो भव जैसा कुछ भी नहीं है. यहां खींचतान, उठा-पटक वैसे ही चलती है जैसे इंडियन फैमली में बच्चों के साथ अक्सर बोर्ड एग्जाम के बाद होता है. पर शुक्र है यहां मैक्सिमम वेट की लिमिट 85 किलो ही है.
हर टीम के खिलाड़ी को अपनी टीम के पॉइंट्स बढ़ाने के लिए दूसरी टीम के खिलाड़ी को आउट करना पड़ता है. अगर टीम के तीन पॉइंट्स होते हैं, तो उसे 'सुपर रेड' जिसे क्रिकेट की जुबान में छक्का माना जाता है.
तीन अहम गलतियां
प्लेयर बिना किसी को आउट किए अगर अपने पाले में वापस आ जाए तो उसे खाली हाथ कहते हैं. और ऐसा अगर लगातार तीन बार होता है, तो उसे आउट माना जाता है. और देखा जाए तो हमारे यहां तीन लोगों का खाली हाथ वापस आना बताओं लोग क्या कहेंगे..
विरोधी टीम के एक प्लेयर के आउट होने पर दूसरी टीम का प्लेयर जिंदा हो जाएगा. हर जगह पुनर्जन्म का कॉन्सेप्ट है.
जब एक टीम विरोधी टीम को ऑल आउट करती है, तो उसे एक्सट्रा पॉइंट मिलते हैं.
भले ही पूरी टीम ऑल आउट हो जाए, लेकिन गेम 40 मिनट पूरा होने तक चलता रहेगा.
अब लंबी सांस लीजिए और कबड्डी -कबड्डी कहिए और इसे अपने 7 दोस्तों के साथ शेयर और टैग कीजिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)