ADVERTISEMENTREMOVE AD

GIF के जरिए समझिए, प्रो कबड्डी लीग की हुतूतू...

बिना सांस लिए कबड्डी-कबड्डी का ये मंत्र फूंकना इतना आसान नहीं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऐसी कुछ ही चीजें हैं, जिनके लिए आप आपनी सासें थामकर रह जाते हैं. आप पसीने से लथपथ भीड़ वाली बस में फिट होने की कोशिश कर रहे हों, सैलरी बढ़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हों... या फिर कबड्डी के मैच में अपने विरोधी को बाहर का रास्ता दिखाने की ताक में हों.

बिना सांस लिए कबड्डी-कबड्डी का ये मंत्र फूंकना इतना आसान नहीं
कुछ ऐसे पल होते हैं, जिनमें आप सांस थाम कर रह जाएंगे
GIFs
ADVERTISEMENTREMOVE AD
बिना सांस लिए कबड्डी-कबड्डी का ये मंत्र फूंकना इतना आसान नहीं
कुछ ऐसे पल होते हैं, जिनमें आप सांस थाम कर रह जाएंगे
GIFs
मैच का ड्यूरेशन 40 मिनट, 5 मिनट का ब्रेक और उसके बाद 20 मिनट 

सब स्पीड पर निर्भर है

कबड्डी प्रो लीग की बुनियादी चीजें एक जैसी होती हैं, कुछ नियम छोड़कर जो गेम को तेजी से जीतने में प्लेयर की मदद करता है. एक उदाहरण के तौर पर एक अच्छे खिलाड़ी को 30 सेकेंड के अंदर स्कोर बना लेना चाहिए.

बिना सांस लिए कबड्डी-कबड्डी का ये मंत्र फूंकना इतना आसान नहीं
(GIF: Aaqib Raza Khan/The Quint)
GIFs

हर टीम के पास मैदान में 7 खिलाड़ी होने चाहिए. प्रो कबड्डी लीग में हर टीम के पास अलग से दो फिरंगी प्लेयर होते हैं.

0

क्या आप कर सकते हैं?

बिना सांस लिए कबड्डी कबड्डी का ये मंत्र फूंकना इतना आसान नहीं, लेकिन एक प्लेयर को अपने पाले में आने तक बिना सांस लिए ये करना ही पड़ता है. क्या आप कर सकते हैं? लेकिन रजनीकांत नहीं. माइंड इट..!

बिना सांस लिए कबड्डी-कबड्डी का ये मंत्र फूंकना इतना आसान नहीं
बिना सांस लिए कबड्डी-कबड्डी का ये मंत्र फूंकना इतना आसान नहीं
GIFs

नहीं ये इतना आसान नहीं है..ये कुछ ऐसा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टैकल शैकल हाय रब्बा..

प्लेयर को सांस थामके कबड्डी-कबड्डी का मंत्र तब तक बोलना पड़ता है, जब तक वो विरोधी पार्टी में बनी लाइन को न छूकर आए. एक बार सांस टूटी, प्लेयर ऑउट अरे भई ये रिस्क नहीं आसान.

बिना सांस लिए कबड्डी-कबड्डी का ये मंत्र फूंकना इतना आसान नहीं
प्लेयर ऑउट, अरे भई ये रिस्क नहीं आसान.
GIFs
ADVERTISEMENTREMOVE AD

खैर यहां अतिथि देवो भव जैसा कुछ भी नहीं है. यहां खींचतान, उठा-पटक वैसे ही चलती है जैसे इंडियन फैमली में बच्चों के साथ अक्सर बोर्ड एग्जाम के बाद होता है. पर शुक्र है यहां मैक्सिमम वेट की लिमिट 85 किलो ही है.

बिना सांस लिए कबड्डी-कबड्डी का ये मंत्र फूंकना इतना आसान नहीं
यहां अतिथि देवो भव जैसा कुछ भी नहीं है.
GIFs
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर टीम के खिलाड़ी को अपनी टीम के पॉइंट्स बढ़ाने के लिए दूसरी टीम के खिलाड़ी को आउट करना पड़ता है. अगर टीम के तीन पॉइंट्स होते हैं, तो उसे 'सुपर रेड' जिसे क्रिकेट की जुबान में छक्का माना जाता है.

बिना सांस लिए कबड्डी-कबड्डी का ये मंत्र फूंकना इतना आसान नहीं
हर टीम के खिलाड़ी को अपनी टीम के पॉइंट्स बढ़ाने के लिए दूसरी टीम के खिलाड़ी को आउट करना पड़ता है.
GIFs
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीन अहम गलतियां

प्लेयर बिना किसी को आउट किए अगर अपने पाले में वापस आ जाए तो उसे खाली हाथ कहते हैं. और ऐसा अगर लगातार तीन बार होता है, तो उसे आउट माना जाता है. और देखा जाए तो हमारे यहां तीन लोगों का खाली हाथ वापस आना बताओं लोग क्या कहेंगे..

बिना सांस लिए कबड्डी-कबड्डी का ये मंत्र फूंकना इतना आसान नहीं
खाली हाथ वापस आने पर बताओं लोग क्या कहेंगे.
GIFs

विरोधी टीम के एक प्लेयर के आउट होने पर दूसरी टीम का प्लेयर जिंदा हो जाएगा. हर जगह पुनर्जन्म का कॉन्सेप्ट है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब एक टीम विरोधी टीम को ऑल आउट करती है, तो उसे एक्सट्रा पॉइंट मिलते हैं.

बिना सांस लिए कबड्डी-कबड्डी का ये मंत्र फूंकना इतना आसान नहीं
एक्सट्रा पॉइंट के लिए आउट करना जरूरी
GIFs

भले ही पूरी टीम ऑल आउट हो जाए, लेकिन गेम 40 मिनट पूरा होने तक चलता रहेगा.

बिना सांस लिए कबड्डी-कबड्डी का ये मंत्र फूंकना इतना आसान नहीं
गेम 40 मिनट, लेकिन ऑल आउट होने पर चलता रहेगा
GIFs

अब लंबी सांस लीजिए और कबड्डी -कबड्डी कहिए और इसे अपने 7 दोस्तों के साथ शेयर और टैग कीजिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×