ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और विश्व क्रिकेट में ‘मिस्टर क्रिकेट’ के नाम से मशहूर माइकल हसी ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एक चेतावनी दी है.
हसी ने कप्तान स्टीव स्मिथ की टीम को कहा है कि वो विराट कोहली से बच कर रहें और उनके खिलाफ स्लेजिंग न करें.
कोहली का साथ मैदान पर ज्यादा स्लेजिंग करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसी चीजें उन्हें और ज्यादा जोश में ला देती हैं.उन्हें लड़ना और मैदान पर मुकाबला बहुत पसंद है.माइकल हसी , पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर
हसी ने कहा कि 2014 में जब से कोहली कप्तान बने हैं, वो और ज्यादा आक्रामक हो गए हैं. हसी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के लिए कोहली ही दुश्मन नंबर 1 होंगे, क्योंकि अगर वह एक बार रन बनाना शुरू कर देते हैं, तो बड़ा स्कोर ही खड़ा करते हैं.
2014 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान मिचेल जॉनसन से बहस के बाद कोहली ने उस दौरे पर 4 शतक ठोक दिए थे.
गौरतलब है कि जब से विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली है, तब से लेकर अभी तक वे 1855 रन बना चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 6 शतक जड़े हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)