रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर ने कहा है कि वे ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अपनी जान लगा देंगी.
गुरुवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर दीपा ने कहा कि उन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में अपनी पूरी ताकत झोंकी दी. उन्होंने इस कामयाबी का श्रेय कोच का दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं उनके बिना कुछ भी नहीं हूं.’
अगरतला में पली-बड़ी दीपा को कोच बिस्बेश्वर नंदी ने जिमनास्टिक की ट्रेनिंग दी है. दीपा ने रियो डी जेनेरियो में आयोजित टेस्ट इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन देकर रियो ओलंपिक का टिकट हासिल किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)