ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही गरमा-गरमी वाली बात कर दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मिथ ने ऐलान किया है कि वो अपनी टीम के खिलाड़ियों को मैदान पर स्लेजिंग करने की पूरी छूट देंगे. स्मिथ के मुुताबिक अगर मैदान पर जुबानी लड़ाई से उनकी टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा होता है तो वो उन्हें रोकेंगे नहीं. स्मिथ के इस बयान से अचानक आगामी टेस्ट सीरीज का तापमान बढ़ गया है.
हमारे सभी खिलाड़ी ठीक उनके जैसा ही खेलते हैं. अगर मेरे खिलाड़ी मैदान पर जुबानी जंग चाहते हैं और इससे उनका खेल निखरता है तो मेरी तरफ से खुली छूट हैस्टीव स्मिथ, कप्तान, ऑस्ट्रेलिया
गौरतलब है कि अभी थोड़े ही दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने स्मिथ को हिदायत दी थी कि वो कोहली एंड कंपनी से जुबानी जंग में न उलझें वर्ना उन्हें बहुत भारी पड़ सकता है, लेकिन स्मिथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी आक्रामक मूड में दिखे.
आपको बता दें कि कप्तान के तौर पर स्मिथ ने घरेलू सीरीज में तो खूब सफलताएं पाई हैं, लेकिन श्रीलंका में उनका क्लीन स्वीप हुआ और दक्षिण अफ्रीका अभी-अभी उन्हें उनके घर में हराकर आया है. साथ ही भारत दौरे के लिए कंगारू टीम में बहुत सारे युवा लेकिन अनुभवहीन खिलाड़ी हैं.
लगभग तीन साल और 20 मैचों से कंगारू टीम की कप्तानी संभाल रहे स्मिथ को लगता है कि उनकी टीम उपमहाद्वीप में मिली हारों को भुलाकर इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
शायद आप जीतने से ज्यादा हारकर सीखते हैं और 2016 हमारे लिए कई उतार-चढ़ाव भरा रहा. मुझे लगता है कि ये टीम अब काफी कुछ सीख चुकी है. हम चाहते हैं कि कड़ी मेहनत करके अपना बेस्ट प्रदर्शन करें. मैं फिलहाल अपनी टीम से काफी खुश हूं.स्टीव स्मिथ, कप्तान, ऑस्ट्रेलिया
बड़ी सीरीज से पहले हर कोई कप्तान ऐसी पॉजिटिव बातें करता है लेकिन स्मिथ भी जानते हैं कि ये सीरीज उनके जीवन की सबसे कठिन सीरीज होने वाली है. कोहली एंड कंपनी इस वक्त विजयरथ पर सवार है, टीम का एक-एक खिलाड़ी अपनी प्राइम फॉर्म में है. तो वहीं इक्का-दुक्का बड़े नामों को छोड़ दें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम उतनी खतरनाक नजर नहीं आती.
लेकिन क्योंकि क्रिकेट अनिश्चित्ताओं का खेल है तो मैदान पर क्या होने वाला है इसकी भविष्यवाणी अभी से नहीं की जा सकती. खैर, इंतजार है अब 23 फरवरी का, जब पुणे के मैदान पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)