ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC चैंपियंस ट्रॉफी का भारत करेगा बायकॉट? जानिए कहां पेच फंसा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के लिए बीसीसीआई ने टीम की घोषणा नहीं की है. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

1 जून से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लगभग सभी 8 देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन भारत की टीम का अभी तक कुछ अता-पता नहीं है. आईसीसी ने टीम के ऐलान करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल तय की थी लेकिन बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा नहीं की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल बीसीसीआई आईसीसी के नए रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल से नाखुश है. इसके विरोध में बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी में भाग न लेने की चेतावनी भी दी थी. अब इस मॉडल को लागू किया जाए या नहीं इस पर आईसीसी 27 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी.

क्या है ICC का नया मॉडल?

आईसीसी के सदस्य देशों में से सबसे ज्यादा पैसा भारत, इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया को मिलता था. बीसीसीआई सबसे ज्यादा रईस क्रिकेट बोर्ड भी है. लेकिन आईसीसी ने अपने रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल में बदलाव करते हुए सभी देशों में पैसा बराबरी से बांटने का मन बना लिया है और इसी वजह से बीसीसीआई इस मॉडल का विरोध कर रही है. उसका कहना है कि क्रिकेट को ये तीन बोर्ड ज्यादा बढ़ावा देते हैं, इसलिए उन्हें ज्यादा मुनाफा मिलना चाहिए.

निराश होसकते हैं भारत के क्रिकेट फैंस

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान से खेलना है और इस माच को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित भी हैं. ऐसे में अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाता है तो फैंस काफी मायूस हो जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी वनडे मैच आईसीसी वर्ल्ड कप में 15 फरवरी 2015 को ऐडिलेड में हुआ था. भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच को 76 रन से अपने नाम किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×