आईसीसी ने साल 2021 में भारत में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को अब वर्ल्ड टी20 इवेंट में तब्दील करने का फैसला कर लिया है. एक तरह से कहें तो आठ टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट को अब आईसीसी ने खत्म ही कर दिया है जिसकी प्रासंगिकता पर लगातार सवाल उठाये जा रहे थे. आईसीसी बोर्ड की पांच दिवसीय बैठक के समापन के बाद आईसीसी चीफ एक्सक्यूटिव डेव रिचर्डसन ने कहा कि आईसीसी ने सर्वसम्मति से सहमति जतायी कि 2021 में भारत में अब 16 टीमों के बीच टी 20 टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा.
रिचर्डसन की इस घोषणा का मतलब है कि बीसीसीआई प्रतिनिधि अमिताभ चौधरी ने भी इस कदम का समर्थन किया. शुरू में बीसीसीआई ने इसका विरोध किया था. इसका मतलब है कि लगातार दो सालों में आईसीसी वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट का आयोजन होगा.
ऑस्ट्रेलिया 2020 में वर्ल्ड टी20 की मेजबानी करेगा और उसके तुरंत एक साल बाद ही 2021 में भारत में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा.
रिचर्डसन ने कहा , ‘‘ भारत में 2021 में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी को बदलकर अब वर्ल्ड टी20 कर दिया गया है. यह खेल को आगे बढ़ाने की हमारी योजना में फिट बैठता है.'' इस बीच 2019 और 2023 में विश्व कप होंगे और इस तरह से चैंपियन्स ट्राफी को हटा दिया गया. आपको बता दें कि साल 2023 वाला वर्ल्ड कप भी भारत में ही होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)