ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईसीसी रैंकिंग में रोहित हुए ‘हिट’ तो चहल ने भी मचाई ‘चहल-पहल’

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए दूसरे वनडे मैच में रोहित ने 208 रनों की नाबाद दोहरी शतकीय पारी खेली थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रहे रोहित शर्मा आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप पांच बल्लेबाजों शुमार हो गए हैं. सोमवार को जारी हुई इस ताजा रैंकिंग में रोहित को पांचवां स्थान हासिल हुआ है. रोहित 816 अंक हासिल करने के साथ दो स्थान ऊपर उठते हुए वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें नंबर पर पहुंच गए. उनकी कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में यह रोहित का सबसे बड़ा मुकाम नहीं हैं. उन्होंने इस साल फरवरी में इसी रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया था. यह उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी रैंकिंग है.

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए दूसरे वनडे मैच में रोहित ने 208 रनों की नाबाद दोहरी शतकीय पारी खेली थी. इस सीरीज में रोहित के साथ सलामी बल्लेबाजी जोड़ी में शामिल शिखर धवन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला. वह भी आईसीसी वनडे रैंकिंग में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

चहल ने लगाई लंबी छलांग

भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल 23 स्थानों की छलांग लगाते हुए वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं चाइनामैन कुलदीप यादव भी 16 स्थानों की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग 56वें स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या 10 स्थान ऊपर उठते हुए करियर में सबसे अच्छी रैंकिंग 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

श्रीलंका के बल्लेबाज उपुल थरंगा ने वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में 15 स्थानों की छलांग लगाकर 36वां स्थान हासिल किया है, वहीं निरोशन डिकवेला उनसे एक कदम पीछे 37वें स्थान पर हैं.

दूसरे पायदान पर टीम इंडिया

आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान पर बरकरार है. भारत अगर श्रीलंका को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से मात देता, तो वह इस रैंकिग में दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर सकता था. इस रैंकिंग में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से पांच अंक पीछे दूसरे स्थान पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×