ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC T20 रैंकिंग में चहल की लंबी छलांग, कार्तिक अब इस नंबर पर...

ताजा रैंकिंग में भारतीय स्पिनर्स को काफी फायदा हुआ है, विराट कोहली को रैंकिंग में नुकसान हुआ है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाल ही में खत्म हुई टी20 ट्राई सीरीज में युवा स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को अपनी अच्छी परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. उनके स्पिन साथी युजवेंद्र चहल ने भी पूरे टूर्नामेंट में बढ़िया खेल दिखाया. दोनों ही गेंदबाजों ने सीरीज में 8-8 विकेट लिए लेकिन सुंदर (5.70) का इकॉनमी रेट चहल (6.45) से बेहतर रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपनी अच्छे प्रदर्शन के बलबूते इन दोनों ही गेंदबाजों ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. चहल ने जहां 12 पायदान की छलांग लगाते हुए रैंकिंग में अपना सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल किया तो वहीं सुंदर ने 151 पायदान की छलांग लगाई और डायरेक्ट 31वें नंबर पर पहुंच गए. चहल के 706 रेटिंग पॉइंट हैं और सुंदर के 496 पॉइंट हैं.

यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक: उन 8 गेंद से पहले जमीन पर बैठे सोच क्या रहे थे?

गेंदबाजों की लिस्ट में राशिद खान अभी भी नंबर-1 पर हैं. टॉप 10 में चहल इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं तो वहीं बुमराह 11वें नंबर पर हैं.

सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर कार्तिक

दिनेश कार्तिक जिन्होंने ट्राई सीरीज के फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेली, उन्हें भी ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है. वो 126वें नंबर से डायरेक्ट 95वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ये कार्तिक की सर्वश्रेष्ठ टी20 रैंकिंग है. वहीं टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रहे रोहित शर्मा (13वां) और केएल राहुल (12वां) को भी फायदा हुआ है. टीम इंडिया के रेगुलर कैप्टन विराट कोहली थोड़ा खिसक गए हैं क्योंकि वो टी20 सीरीज में नहीं खेले थे. कोहली अब 8वें नंबर पर हैं और टॉप-10 में इकलौते भारतीय हैं.

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×