ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला विश्व कप: द. अफ्रीका को हराकर मेजबान इंग्लैंड फाइनल में

अब इंग्लैंड का सामना दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया आपस में टकराएंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मेजबान इंग्लैंड ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2017 के फाइनल में जगह बना ली है. इंग्लैंड ने पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराया. इंग्लैंड की ओर से अनुभवी बल्लेबाज साराह टेलर ने नाबाद अर्धशतक जमाया और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया.

रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने दो गेंद रहते हुए दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिगुएन डु प्रीज (76*) और सलामी बल्लेबाज लौरा वालवार्ट (66*) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों छह विकेट पर 218 रन बनाये.

इंग्लैंड के लिये लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं रहा और आखिर में 49.4 ओवर में 221 रन बनाकर उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना भारत और आस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

इंग्लैंड की तरफ से टेलर ने सर्वाधिक 54 रन बनाये. उनके अलावा कप्तान हीथर नाइट ने 30 और फ्रान विल्सन ने भी 30 रन बनाये लेकिन आखिर में जेनी गन की नाबाद 27 रन की पारी ने इंग्लैंड को लक्ष्य के पार पहुंचाया.

मेजबान टीम को आखिरी चार ओवरों में 20 रन की दरकार थी. ऐसे में गन ने शबनम इस्माइल की गेंद पर दो चौके जड़कर अपनी टीम को आगे कर दिया लेकिन अगले दो ओवरों में केवल सात रन बने. इंग्लैंड को अंतिम ओवर में तीन रन चाहिए थे. गुन को पहली गेंद पर ही जीवनदान मिला जबकि लौरा मार्श को इस्माइल ने बोल्ड कर दिया. नई बल्लेबाज अन्या श्रुबसोले ने दो खिलाड़ियों के बीच से गेंद निकालकर विजयी चौका लगाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×