महिला वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 95 रनों से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हरा चुकी भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी को हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के के 11वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को 170 रनों का टारगेट दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 74 रनों पर ढेर हो गई.
एकता बिष्ट की घातक गेंदबाजी
भारतीय टीम की कैप्टन मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. भारत की शुरुआत खराब और बेहद धीमी रही टीम का स्कोर जब सात रन था तभी चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रही मंधाना (2) पवेलियन लौट गईं. पूनम और दीप्ती ने हालांकि विकेट पर अपने पैर जमाए लेकिन रनों की गति को बढ़ा नहीं सकीं. टीम पाकिस्तान को सिर्फ 170 रनों का लक्ष्य दे सकी. लेकिन एकता बिष्ट की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम टिक नहीं पाई. बिष्ट ने 5 विकेट झटके. पूरी पाकिस्तानी टीम 38.1 ओवर में 74 रन पर सिमट गई .
पुरुषों की तरह भारतीय महिला टीम ने भी पाकिस्तान पर अपना दबदबा कायम रखा है. वर्ल्ड कप में अबतक हुए तीनों मुकाबलों (2009, 2013, 2017) में तीनों ही बार भारत ने बाजी मारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)