ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्वीरों में: जीत की आस और हार की खटास

तस्वीरों में देखिए कैसे लड़खड़ाई टीम इंडिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शाम साढ़े सात बजे के मैच शुरू हुआ और टॉस जीता न्यूजीलैंड ने. पहले बैटिंग करने का फैसला किया तो कमेंटेटर कह रहे थे कि अच्छा है भारत की चेजिंग अच्छी है. न्यूजीलैंड के पास जीतने की अपनी वजहें थीं. पहले कभी किसी टी-20 गेम में भारत न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाया है, और आत्मविश्वास से लबरेज गुप्टिल और कप्तान विलियम्सन ओपनिंग करने उतरे.

धोनी की प्लानिंग सटीक थी, आर अश्विन को पहला ओवर दिया गया और पहले ही गेंद पर छक्का.

और फिर अगली गेंद पर अश्विन का जादू चला और गुप्टिल हो गए आउट.

तस्वीरों में देखिए कैसे लड़खड़ाई टीम इंडिया
पहला विकेट गिरते ही पूरा नागपुर स्टेडियम जश्न में डूब गया. (फोटो: AP)

आशीष नेहरा स्पिनर्स को लाइलाइट चुराने नहीं देने वाले थे.

पारी का दूसरा ओवर और नेहरा ने मुनरो को आउट कर दिया.

1.3 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोरबोर्ड कह रहा था 13/2

तस्वीरों में देखिए कैसे लड़खड़ाई टीम इंडिया
(फोटो: AP)

अब धोनी की बारी थी.

विलियम्सन को रैना की गेंद पर धोनी ने चकमा दिया और गिल्लियां उड़ा दीं.

तस्वीरों में देखिए कैसे लड़खड़ाई टीम इंडिया
(फोटो: AP)
तस्वीरों में देखिए कैसे लड़खड़ाई टीम इंडिया
(फोटो: AP)

अब बुुमराह की बारी थी और वो उम्मीदों पर खरे उतरे,

न्यूजीलैंड के सबसे बड़े स्कोरर कोरी एंडरसन का विकेट उन्होंने झटक लिया.

तस्वीरों में देखिए कैसे लड़खड़ाई टीम इंडिया
(फोटो: AP)

रविंद्र जडेजा और सुरेश रैना ने भी कमाल दिखाया और आखिरकार न्यूजीलैंड की पारी 126 रनों पर सिमट गई.

तस्वीरों में देखिए कैसे लड़खड़ाई टीम इंडिया
(फोटो: AP)

अब भारत को देना था जवाब

तस्वीरों में देखिए कैसे लड़खड़ाई टीम इंडिया
(फोटो: AP)

127 रन जीत के लिए चाहिए था, नागपुर स्टेडियम टीम इंडिया की हौसलाअफजाई कर रहा था

और बुरी खबर का सिलसिला शुरू हुआ...

शिखर धवन और रोहित शर्मा पहले 2 ओवर में ही आउट हो गए.

तस्वीरों में देखिए कैसे लड़खड़ाई टीम इंडिया
(फोटो: AP)
तस्वीरों में देखिए कैसे लड़खड़ाई टीम इंडिया
(फोटो: AP)

अब दर्शकों को युवराज से उम्मीद थी लेकिन वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए. स्कोर भी बिगड़ा और युवराज भी आउट.

भारत का स्कोरबोर्ड सबको टेंशन में डाल रहा था- 26/4 सिर्फ 4.5 ओवर में.

तस्वीरों में देखिए कैसे लड़खड़ाई टीम इंडिया
(फोटो: AP)

विराट से एक विराट पारी की आस थी, विराट पिच पर टिके भी लेकिन सिर्फ 30 रन बना पाए.

तस्वीरों में देखिए कैसे लड़खड़ाई टीम इंडिया
(फोटो: AP)
तस्वीरों में देखिए कैसे लड़खड़ाई टीम इंडिया
(फोटो: AP)

मुश्किल वक्त में जीत का दारोमदार धोनी पर था. वो एक योद्धा की तरह लड़े भी लेकिन दूसरी तरफ एक के बाद एक विकेट गिरते रहे.

एक छक्का भी जड़ा, नेहरा को बॉलिंग एंड पर रखने के लिए सिंगल रन भी नहीं लेने लगे.

लेकिन अफसोस जब टीम को 14 बॉल में 48 रन की जरुरत थी तो धोनी 30 बॉल में 30 रन बनाकर आउट हो गए.

तस्वीरों में देखिए कैसे लड़खड़ाई टीम इंडिया
(फोटो: AP)
तस्वीरों में देखिए कैसे लड़खड़ाई टीम इंडिया
(फोटो: AP)

नागपुर स्टेडियम में सन्नाटा पसरा था और आशीष नेहरा का विकेट गिरते ही भारत की हार हो गई.

भारत 47 रन से मैच हार गया.

तस्वीरों में देखिए कैसे लड़खड़ाई टीम इंडिया
(फोटो: AP)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×