ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

पुणे टेस्ट: लंच तक ऑस्ट्रेलिया- 84/1 , वॉर्नर आउट

पुणे में खेला जा रहा है 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लंच तक ऑस्ट्रेलिया: 84/1

पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की है. वॉर्नर और रेनशॉ की जोड़ी शुरुआती गेंदबाजों का अच्छा सामना करते हुए आगे बढ़ रही थी कि उमेश ने डेविड वॉर्नर का स्टंप उखाड़ दिया. उसके तुरंत बाद मैट रेनशॉ रिटायर्ड इल हो गए. इस वक्त कप्तान स्टीव स्मिथ (1*) और शॉन मार्श (1*) क्रीज पर हैं.

11:53 AM , 23 Feb

रेनशॉ हुए रिटायर्ड इल

ऑस्ट्रेलिया के दूसरे ओपनर मैट रेनशॉ ने फील्ड छोड़ने का निर्णय किया. ऐसा लग रहा है जैसे कि वो थोड़े बीमार हैं . 38 रन बनाकर वो रिटायर्ड इल हो गए हैं. उनकी जगह शॉन मार्श मैदान पर आए हैं. अचानक से फील्ड पर कंगारुओं के दो नए बल्लेबाज आ गए हैं

28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया: 82/

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:24 AM , 23 Feb

डेविड वॉर्नर आउट

आखिरकार भारत को सफलता मिल ही गई. तेज गेंदबाज उमेश यादव ने वॉर्नर के डिफेंस को तोड़ा और उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. वॉर्नर ने 77 गेंदों पर 38 रन बनाए.

11:03 AM , 23 Feb

'नो-बॉल' पर बोल्ड हुए डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार ओपनर डेविड वॉर्नर बहुत भाग्यशाली साबित हुए जब जयंत यादव की एक गेंद पर वो बोल्ड तो हुए लेकिन अंपायर ने उसे नो-बॉल करार दिया. 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर जयंत की लेग स्टंप पर जाती हुई गेंद को वॉर्नर ने ऑफ स्टंप पर खड़े होकर खेलने की कोशिश की और गेंद उनके पीछे से निकलती हुई सीधा विकेट में लगी. इससे पहले की भारतीय खिलाड़ी खुशी मनाना शुरू करते अंपायर ने हाथ उठाते हुए कहा : नो-बॉल !

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 20 ओवर में 53/0

10:40 AM , 23 Feb

वॉर्नर-रेनशॉ की सधी हुई शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स डेविड वॉर्नर और मैट रेनशॉ ने पुणे टेस्ट की पहली पारी में सधी हुई शुरुआत की है. दोनों ही बल्लेबाज काफी संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

पहले सत्र के 14 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 23 Feb 2017, 10:32 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×