ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsENG: सीरीज पर कब्जे की लड़ाई आज, कहां देखें मैच?

दूसरे मैच में 337 रन के लक्ष्य को पाकर इंग्लैंड ने सीरीज में 1-1 से बराबरी की थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीसरा और अंतिम मुकाबला होने जा रहा है. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा करेगी.

पिछले मैच में इंग्लैंड ने भारत पर शानदार 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. जबकि सीरीज का पहला मैच भारत ने अपने नाम किया था. इस तरह से दोनों टीमें तीन मैचों की इस सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानिए मैच के प्रसारण से जुड़ी खास जानकारी

कितने बजे से शुरू होगा मैच?

इंग्लैंड और भारत के बीच यह मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होने वाला है.

इस मैच को ऑनलाइन लाइव कहां देखा जा सकता है

इस मैच को हॉटस्टार और जियो टीवी पर भारत के अंदर ऑनलाइन लाइव देखने की सुविधा उपलब्ध है.

कौन सा टीवी चैनल करेगा मैच का प्रसारण?

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस तीसरे मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

दूसरे मैच में इंग्लैंड की जबरदस्त जीत

भारत ने इंग्लैंड के सामने दूसरे मैच में 337 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत की तरफ से इस विशाल स्कोर को खड़ा करने में के एल राहुल के शतक और कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत के अर्धशतक का बड़ा योगदान था.

लेकिन इंग्लैंड ने इस बड़े लक्ष्य को भी 43.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैड ने अपने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। इंग्लिश टीम ने भारत गेंदबाजों पर कुल 20 छक्के लगाए. जो भारत में भारत के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा लगाए गए सबसे अधिक छक्कों के रिकार्ड की बराबरी है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम भी भारत के खिलाफ 20 छक्के लगा चुकी है.

इस जीत में बेयर्सटो की काफी अहम भूमिका रही क्योंकि अपने वनडे करियर का 11वां शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी ने पहले रॉय के साथ पहले विकेट के लिए 110 और फिर बेन स्टोक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी निभाई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×