ADVERTISEMENTREMOVE AD

चैंपियंस ट्रॉफी: प्रैक्टिस मैच में भारत ने बांग्लादेश को धो डाला

बांग्लादेश की पूरी टीम 84 रन पर पवेलियन लौट गई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया ने मंगलवार को चैम्पियंस ट्रॉफी के अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 240 रनों से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाये. इसके जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 23.5 ओवर में 84 रन पर पवेलियन लौट गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने 94 रन, शिखर धवन 60 रन और हार्दिक पांड्या ने 80 रन की बेहतरीन पारी खेली. बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया. उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट हासिल किया. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक और आर अश्विन को एक-एक विकेट मिला.

बांग्लादेश के लिए हुसैन ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए, जबकि इस्लाम को 2 और मुस्ताफिजुर रहमान को 1 सफलता हासिल मिली.

भारत की धारदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज टीक नहीं पाया. बांग्लादेश के चार खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके, जबकि सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाये.

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने अपने दोनों अभ्यास मैचों में जीत हासिल किया. पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था. चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान से होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×