चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच वह भी पाकिस्तान के खिलाफ. और पाकिस्तान पर बड़ी जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के सफर की शुरुआत से अच्छा भारत के लिए कुछ और हो ही नहीं सकता. रविवार को एजबेस्टन स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों के बड़े स्कोर से करारी मात दी.
धीमी शुरुआत लेकिन कमाल का खेल
पाकिस्तान ने टॉस जीत भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया. पाकिस्तान के बॉलर मोहम्मद आमिर के पहले ओवर में रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी एक भी रन बनाने में कामयाब नहीं हो सकी.
शुरुआत में धीमा खेल रहे रोहित और धवन ने धीरे-धीरे लय पकड़ी. पहले 10 ओवर में भारत की तरफ से सिर्फ 46 रन ही बन सके. दोनों ने पारी को संभालते हुए पहले विकेट के लिए 24.3 ओवरों में 5.55 के औसत से 136 रनों की साझेदारी की.
चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित और धवन के बीच यह तीसरी शतकीय साझेदारी है, जो किसी भी टीम की किसी भी जोड़ी के लिए सर्वाधिक है.
25वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिखर धवन (68) के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा. शादाब खान की गेंद पर डीप मिडविकेट पर खड़े अजहर अली ने धवन का कैच लिया. धवन ने 65 गेंदों की बेहतरीन पारी में छह चौके और एक छक्का जड़ा.
कोहली पर थी सब की नजर
धवन के जाने के बाद भारत की रन गति पर थोड़ा विराम सा लग गया. धवन के बाद कप्तान विराट कोहली मैदान पर आये. कोहली पिछले कुछ दिनों से कुछ खास फॉर्म में नहीं थे. पिछले कुछ महीने विराट कोहली के लिए मुश्किल भरे रहे हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बहुत अच्छा स्कोर नहीं कर पाए थे, फिर कंधे की चोट के कारण मैच से बाहर भी रहना पड़ा था. और अभी हाल में हुए आईपीएल में भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए.
यही नहीं कोच अनिल कुंबले से रिश्ते में खटास की खबर भी मीडिया में चल रहीं थी. और तो और कोहली के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इंग्लैंड में कोहली का रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर नहीं रहा है.
लेकिन इन सब चुनौतियों से कोहली उभर कर बाहर आए और शानदार पारी खेली. रोहित और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 12.1 ओवरों में महज 4.6 के औसत से 56 रन जोड़े.
शतक की ओर बढ़ रहे रोहित हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे. रोहित ने 119 गेंदों में 91 रन की अपनी सधी हुई पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए.
चैंपियंस ट्रॉफी में युवराज बने भारत के सबसे तेज 50 लगाने वाले बल्लेबाज
अब कोहली का साथ देने उतरे अनुभवी खिलाड़ी युवराज. युवराज और कोहली ने रन गति को पंख लगाते हुए तेजी से रन बटोरने शुरू किए. दोनों ने 9.4 ओवरों में 9.62 के औसत से 93 रन जोड़े.
युवराज ने इस बीच 29 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का जमाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि अगले ही ओवर में वह हसन अली का शिकार हो गए.
पारी के आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या ने छक्कों की हैट्रिक लगाते हुए भारत को 300 के पार पहुंचाया. पांड्या छह गेंदों पर 20 रन बनाकर और कोहली 68 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद लौटे.
पाकिस्तान के लिए हसन अली और शादाब खान ही एक-एक विकेट हासिल कर सके.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी हुई फेल
पाकिस्तान के लिए अजहर अली (50) ने बल्ले से सर्वाधिक योगदान दिया. मोहम्मद हफीज (33) उनके दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. इन दोनों के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका.
भारत के लिए उमेश यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट हासिल किए. भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला.
पाकिस्तान की पूरी टीम 33.4 ओवर में 164 रन बना कर पविलियन लौट गयी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)