ADVERTISEMENTREMOVE AD

जूनियर हॉकी वर्ल्डकप: ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत फाइनल में पहुंचा

भारत ने रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने जूनियर हॉकी विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दोनों हाफ समाप्त होने के बाद स्कोर 2-2 की बराबरी पर छूटा. इसके बाद मैच का फैसला शूटआउट से हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोलकीपर विकास दहिया का बेहतरीन प्रदर्शन

भारत की जीत के हीरो गोलकीपर विकास दहिया रहे. विकास ने अपने शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को कई बार गोल करने से रोका. भारत के लिए फुल टाइम में गुरुजंत सिंह और मनदीप सिंह ने गोल किए. वहीं, आस्ट्रेलिया के लिए टॉम क्रेग और लैचलान शार्प ने गोल दागे.

फाइनल में अब भारत का मुकाबला बेल्जियम से होगा जिसने दो बार की मौजूदा विजेता जर्मनी को पहले सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

(इनपुट आईएएनएस से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×