ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsENG: पुजारा ने मारा शतक, इंडिया का स्कोर 242/1 

गौतम गंभीर 71 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हो गए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजकोट में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 242 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम के खिलाड़ी मुरली विजय (94) और पुजारा (105) मैदान पर अपना जलवा दिखा रहे हैं. गौतम गंभीर 71 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हो गए.

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी में सभी विकेट गंवाते हुए 537 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरे दिन बिना कोई विकेट गंवाए 63 रन बना लिए थे.

इंग्लैंड को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में जोए रूट (124), मोइन अली (117) और बेन स्टोक्स (128) की शतकीय पारियों का योगदान रहा. यह इंग्लैंड का भारत में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले उसने 1985 में चेन्नई में सात विकेट के नुकसान पर 652 रन बनाए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×