ADVERTISEMENTREMOVE AD

जूनियर हॉकी वर्ल्डकप: क्वार्टर फाइनल में भारत, SA को 2-1 से हराया

इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अपनी जीत की हैट्रिक लगाई है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय हॉकी टीम जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है. इंडियन टीम ने अपने आखरी ग्रुप मैच में सोमवार को साउथ अफ्रीका को 2-1 से मात दी. इस जीत के साथ टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के बाद इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अपनी जीत की हैट्रिक लगाई है. इससे पहले टीम कनाडा और इंग्लैंड को भी मात दे चुकी है.

इंडियन टीम का अक्रामक खेल

मैच में इंडिया की तरफ से कैप्टन हरजीत सिंह और मनदीप सिंह ने एक-एक गोल किया. वहीं जवाब में साउथ अफ्रीका के काइल लॉयन एक ही गोल कर पाए. हालांकि शुरुआत में कई मौको पर भारत गोल करने से चूका भी.

11वें मिनट में बदला खेल का रूख

1-1 के स्कोर पर चल रहे मैच में 11 वें मिनट में कप्तान के गोल ने मैच का रुख ही बदल दिया. गोल करने के बाद मेजबान टीम और आक्रामक हो गई और मेहमनों को परेशान करती रही. मेहमान टीम भारतीय खिलाड़ियों से गेंद लेने के लिए संघर्ष कर रही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×