भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी में खेला गया. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 34 रनों से मात दी और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 288/5 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम 254/9 रन ही बना पाई.
सिडनी वनडे में भारत की करारी हार
सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 34 रनों से हरा दिया है. 289 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 254/9 के स्कोर तक ही पहुंच पाई. भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 133 रन की पारी खेली. महेंद्र सिंह धोनी ने भी 51 रनों का योगदान दिया लेकिन वो जीत के लिए वो नाकाफी रहा.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से झिया रिचर्डसन ने 26 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं. बेहरेनड्रॉफ और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट और पीटर सिडल ने 1 विकेट अपने नाम किया.
कुलदीप यादव 3 रन बनाकर आउट
भारत ने कुलदीप यादव के रूप में अपना 8वां विकेट खो दिया है. भारत को जीत के लिए अब 1 ओवर में 42 रन चाहिए.
रोहित शर्मा 133 पर आउट
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 133 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ये उनके करियर का 22वां शतक है. इस पारी में रोहित ने 10 चौके और 6 छक्के भी लगाए.
रोहित के आउट होने से भारत के जीत की राह बेहद मुश्किल हो गई है.
8 रन बनाकर जडेजा लौटे पवेलियन
सिडनी वनडे मेंं भारत में अपना छठा विकेट गंवा दिया है. रविंद्र जडेजा 13 गेंदों का सामना कर 8 रन पर अपना कैच थमा बैठे.
बल्लेबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार क्रीज आ गए हैं रोहित शर्मा 128 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.