ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु टेस्‍ट: दूसरे दिन ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 237/6

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में स्टीवन स्मिथ की टीम 1-0 से आगे चल रही है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंड‍िया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्‍ट सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए.

इससे पहले, अॉस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और वॉर्नर क्रमश: 8 और 33 रन बनाकर आउट हो गए. वॉर्नर को अश्विन ने बोल्ड किया, वहीं स्टीव को जडेजा ने कैच आउट किया.

इससे पहले टीम इंडिया पहली पारी में पहले ही दिन 189 रन पर सिमट गई थी. स्टीवन स्मिथ की टीम 1-0 से आगे चल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया के बॉलरों का हाल

स्नैपशॉट

  • ईशांत शर्मा ने 23 ओवर में 39 रन देकर लिया 1 विकेट
  • उमेश यादव ने 24 ओवर में 57 रन देकर लिया 1 विकेट
  • आर अश्विन ने 41 ओवर में 75 रन देकर लिया 1 विकेट
  • रवींद्र जडेजा ने 17 ओवर में 49 रन देकर लिए 3 विकेट

पहली पारी में टीम इंडिया का हाल

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. ओपनर अभिनव मुकुंद बिना खाता खोले ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विकटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा. टीम इंडिया के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन के सामने घुटने टेकते नजर आए. महज 71.2 ओवर में पूरी टीम 189 रन पर सिमट गई.

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन के एल राहुल ने बनाए. राहुल ने 205 गेंदों का सामना कर 90 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली, आजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा समेत कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिका.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लियोन ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 50 रन देकर 8 विकेट हासिल किए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×