ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvAUS: पहले T20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऐसी रहेगी प्लेइंग-XI

बुधवार से भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने जा रहा है. सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी .

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बुधवार से भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने जा रहा है. सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी . दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच 21 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने मैच से पहले अपनी टीम अनाउंस कर दी है. भारत ने जो लिस्ट जारी है कि उसमें 12 खिलाड़ियों के नाम हैं जिनमें से पहले टी20 के लिए प्लेइंग-XI चुनी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दौरे के पहले टी20 के लिए विराट कोहली एंड कंपनी ने टीम में श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर और उमेश यादव को मौका नहीं दिया है. ब्रिस्बेन के गाबा में होने वाले इस टी20 के लिए टीम इंडिया ने जिन 12 खिलाड़ियों के नाम फाइनल किए हैं उनकी लिस्ट ये रही....

स्नैपशॉट

रोहित शर्मा(उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली(कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, ऐसे में अब वो टीम में वापसी कर रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के लिए जो 12 खिलाड़ियों की लिस्ट बनी है उसमें तीन स्पिनर हैं. पूरी उम्मीद है कि भारत दो स्पिनर के साथ ही मैदान में उतरेगा. तो ऐसे में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या में से किन्हीं दो को प्लेइंग-XI में मौका मिलेगा. वहीं तेज गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार पर मुख्य जिम्मेदारी होगी. उनके अलावा लेफ्ट आर्म पेसर खलील अहमद तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे.

टी20 सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न में 23नवंबर को खेला जाएगा तो वहीं तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 नवंबर को सिडनी में होगा. तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.20 पर शुरू होंगे. आपको बता दें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी20 मैचों के अलावा 4 टेस्ट मैच और तीन वनडे मुकाबले भी खेलेगी. भारत के ये ऑस्ट्रेलिया दौरा 18 जनवरी को खत्म होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×