ADVERTISEMENTREMOVE AD

पांड्या ने दिखाया पावर, टीम इंडिया ने किया सीरीज पर कब्जा

इंदौर में खेला जा रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच, सीरीज में 2-0 से आगे है टीम इंडिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत की जीत, सीरीज पर 3-0 से कब्जा

स्नैपशॉट

इंदौर वनडे में भारत की जीत, हार्दिक पांड्या बने ‘मैन ऑफ द मैच’

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी

फिंच ने ठोका शतक, बनाए 124 रन

आखिरी 10 ओवर में सिर्फ 59/4 रन

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 293/6, भारत के सामने लक्ष्य-294

टीम इंडिया की सधी शुरुआत, रहाणे-रोहित ने पहले विकेट के लिए जोड़े 139 रन

रोहित ने 71 तो वहीं रहाणे ने 70 रन बनाए

पांड्या (78) और पांडे (36*) ने 5वें विकेट के लिए 63 गेंदों में जोड़े 78 रन

47.5 ओवर में टीम इंडिया ने पा लिया लक्ष्य

टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है और सीरीज पर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया से मिले 294 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर सिर्फ 47.5 ओवर में ही पा लिया.
9:13 PM , 24 Sep

पांड्या आउट, धोनी क्रीज पर

मैच जिताऊ पारी खेलने का बाद मैच जीतने से चंद रन दूर ही पांड्या आउट हो गए. पांड्या ने 72 गेंदों पर 78 रन बनाए और पैट कमिंस की गेंद पर रिचर्डसन ने उनका कैच पकड़ा. 5वें विकेट के लिए पांड्या और पांडे के बीच 78 रनों की साझेदारी हुई वो भी सिर्फ 63 गेंदों पर.

भारत का स्कोर- 287/5 (47 ओवर), लक्ष्य- 294

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:07 PM , 24 Sep

जीत की ओर टीम इंडिया

पांड्या और पांडे ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों पर चढ़ कर बैठ गए हैं औऱ लगातार गेंद को बाउंड्री के पार भेज रहे हैं. दोनों के बीच 70 रनों से ज्यादा की पार्टनशिप हो गई है और टीम इंडिया सीरीज जीत से बस कुछ ही कदम दूर है

भारत का स्कोर- 283/4 (45 ओवर), लक्ष्य- 294

8:59 PM , 24 Sep

हार्दिक पांड्या की फिफ्टी

पांड्या ने होल्कर स्टेडियम में भी अपना पावर दिखाई और करियर का चौथा अर्धशतक ठोक दिया. इस सीरीज में पांड्या की ये दूसरी हाफ सेंचुरी है. टीम इंडिया आसानी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है.

भारत का स्कोर- 235/4 (39 ओवर), लक्ष्य- 294

8:54 PM , 24 Sep

कोहली-जाधव हुए आउट

लक्ष्य की ओर बढ़ रही टीम इंडिया को लगातार दो झटके लगे. कप्तान विराट कोहली (28 )और केदार जाधव (2) लगातार दो ओवरों में आउट हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 24 Sep 2017, 2:19 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×