टीम इंडिया की जीत, फाइनल में बनाई जगह
भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
बांग्लादेश की ओर से तमीम(70) और मुश्फिकुर(61) ने खेली अच्छी पारियां
केदार जाधव,भुवनेश्वर और बुमराह को मिले 2-2 विकेट, जडेजा को 1 सफलता
बांग्लादेश ने 50 ओवर में बनाए 264/7
भारतीय सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 14.4 ओवर में जोड़े 87 रन
शिखर धवन ने 34 गेंदों में बनाए 46 रन
रोहित और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 178* रनों की साझेदारी
रोहित ने 123* और कोहली ने 96* रन बनाए
भारत 9 विकेट से मैच जीता, स्कोर- 265/1 (40.1 ओवर)
फाइनल में रविवार को भारत Vs पाकिस्तान
सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को एकतरफा तरीके से हरा दिया. बांग्लादेश से मिले 265 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने सिर्फ 1 विकेट खोकर ही 41वें ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में जगह बना ली है.
अब फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा.
भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 123* रन बनाए तो वहीं विराट कोहली ने 96 रनों की नाबाद पारी खेली. इससे पहले अब तक टूर्नामेंट में सबसे अच्छे बल्लेबाज शिखर धवन ने भी 46 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की बहुत बढ़िया शुरूआत हुई. रोहित-धवन ने पहले विकेट के लिए 14.4 ओवर में 87 रन जोड़े. उसके बाद बांग्लादेशी गेंदबाज किसी भी भारतीय बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाए. पूरी पारी के दौरान बांग्लादेशी गेंदबाजों के हौसले पस्त ही दिखाई दिए.
रोहित शर्मा बने मैन ऑफ द मैच
रोहित शर्मा का शतक
आईसीसी इवेंट में रोहित शर्मा का बांग्लादेश प्रेम जारी है. 2015 वर्ल्ड कप के बाद अब 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोक दिया है. रोहित ने छक्का मारकर 111 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
भारत का स्कोर- 33 ओवर में 212/1, लक्ष्य- 265
कोहली का अर्धशतक
शिखर धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा का अच्छा साथ दिया और अपने करियर की 42वीं हाफ सेंचुरी ठोक दी.
भारत का स्कोर- 31 ओवर में 198/1, लक्ष्य- 265
150 के पार टीम इंडिया
भारतीय टीम बेहद आसानी से 265 रनों के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है, रोहित शर्मा और विराट कोहली बहुत आसानी से रन बना रहे हैं. रोहित ने इस टूर्नामेंट में एक और अर्धशतक लगा दिया है तो वहीं विराट कोहली भी अपनी हाफ सेंचुरी की ओर बढ़ रहे हैं.
भारत का स्कोर- 24 ओवर में 161/1, लक्ष्य- 265