ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvBAN T20: बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

ट्राईसीरीज के पांचवे मुकाबले में टीम इंडिया की बांग्लादेश से टक्कर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

निदाहास ट्रॉफी टूर्नामेंट के पांचवे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 17 रन से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा था. बांग्लादेश की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी.

टीम इंडिया के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लिए, युजवेंद्र चहल, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली.

इस बार टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ था. टीम में गेंदबाज जयदेव उनादकट की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया. वहीं बांग्लादेश ने तस्कीन अहमद के स्थान पर अबु हैदर को टीम में जगह दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन

कप्तान रोहित शर्मा (89) और अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना (47) के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर टीम इंडिया ने निदाहास ट्रॉफी टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में बांग्लादेश को 177 रन का लक्ष्य दिया. एक समय भारत 180 रन के पार जाता दिख रहा था लेकिन दो विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रुबैल हुसैन ने आखिरी ओवर में सिर्फ चार रन देकर भारत को 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 176 रनों पर रोक दिया.

रोहित ने 61 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और इतने ही छक्के जड़े. रैना तीन रनों से अपने अर्धशतक से चूक गए. उन्होंने 30 गेंदों की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को इस सीरीज में पहली बार अच्छी शुरुआत मिली. रोहित और शिखर धवन (35) ने टीम के लिए पहले विकेट के लिए 9.5 ओवरों में 70 रन जोड़े.

धवन और रोहित ने दूसरे ओवर में एक-एक चौका जड़ अपने इरादे जता दिए थे. भारत ने आखिरी के पांच ओवरों में 40 रन बटोरे. रैना बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए. उन्होंने रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया. रोहित आखिरी ओवर में रुबेल की सटीक यॉर्कर के कारण बड़ा शॉट नहीं लगा पाए और रन आउट हो गए.

टीमें:

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश : महमुदुल्लाह (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), सब्बीर रहमान, मुस्ताफिदुर रहमान, रुबेल हुसैन, अबु हैदर, नजमुल इस्लाम, मेहदी हसन और लिटन दास.

ये भी पढ़ें- खेल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस के लिए भी हो खिलाड़ियों की ट्रेनिंग

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×