ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsENG: स्टॉक्स और बट्लर मैदान पर जमे, इंग्लैंड के 5 खिलाड़ी आउट

भारत और इंग्लैंड के बीच आखरी टेस्ट मैच 2012 में खेल गया था, जिसमें इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्‍ट सीरीज का चौथा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. फील्ड पर अम्पायर पॉल रिफेल के सिर पर गेंद लगने से वह घायल हो गए है. उनकी जगह थर्ड अंपायर मारियस इरसमस फील्ड पर आए.

इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए अब तक 5 विकेट खोकर 288 रन बना लिए हैं.

इंग्लैंड की तरफ से जॉस बट्लर और बेन स्टोक्स क्रीज पर खेल रहे है. कप्तान एलिस्टर कुक 60 गेंदो में 46 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं जो रूट 41 गेंदों में 21 रन बनाकर कैच आउट हो गए.

भारत 5 मैचों की इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है. साल 2013 में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया पहली बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वानखेड़े के मैदान पर इंग्लैंड भारत से मजबूत

भले ही मुंबई का वानखेड़े मैदान सचिन तेंदुलकर का होम ग्राउंड हो लेकिन इंग्लैंड यहां भारत से कम नहीं है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ वानखेड़े स्टेडियम मेंअब तक 7 टेस्ट खेले हैं. दोनों ही टीमों ने तीन-तीन मैच में जीत हासिल की है. जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ था. लेकिन वानखेड़े पर पिछले दो टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को हराया था. वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच आखरी टेस्ट मैच 2012 में खेल गया था. जिसमें इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था. इससे पहले इंग्लैंड ने 2011, 2012 और 2014 में भारत को टेस्ट सीरीज हरा चुकी है.

भारतीय टीम में अहम बदलाव

भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे के चोटिल होने की वजह से लोकेश राहुल को मौका दिया गया है. साथ ही शानदार गेंदबाजी कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह भुवनेश्वर को जगह मिली है.

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, करुण नायर, जयंत यादव, भुवनेश्वर कुमार

इंग्लैंड : एलिस्टर कुक (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ, कीटोन जेंनिंग्स, मोईन अली, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वॉक्स, जेम्स एंडरसन, जेक बॉल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×