ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs Eng | भारत के 6 विकेट गिरे, कोहली अभी भी क्रीज पर मौजूद

विराट कोहली के साल 2016 में एक हजार रन पूरे किए. वहीं मुरली विजय ने भी अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक लगाया. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे दिन मुंबई में चौथा टेस्ट मैच जारी है. दूसरी पारी में बल्लबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट पर 330 रन बन लिए हैं.

भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक लगाया. भारत का छटा विकेट आश्विन के रूप में गिरा. भारत की ओर से मुरली विजय ने शानदार 136 रन बनाये. कप्तान विराट कोहली (77) और जडेजा (10) क्रीज पर हैं. इंग्लैंड की तरफ से जो रुट और मोईन अली ने दो-दो विकेट लिए वहीं आदिल राशिद और जेक बॉल ने एक-एक विकेट लिए.

तीसरे दिन का खेल

तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद चेतेश्वर पुजारा 47 रन बना कर जेक बॉल कि गेंद पर आउट हो गए. करुण नायर और पार्थिव पटेल भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और सस्ते में चलते बने. वही आश्विन जीरो रन बना कर जो रूट की गेंद पर आउट हो गए. भारत अभी इंग्लैंड से 89 रन पीछे है.

इससे पहले, इंग्लैंड की पहली पारी 400 रन पर सिमट गई थी. भारत 5 मैचों की इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली के टेस्ट करियर में 4000 रन पूरे

विराट कोहली ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर एक रन लेकर टेस्ट करियर में अपने 4 हजार रन पूरे किए. कोहली ने इस साल दो दोहरे शतक भी लगाए हैं. अगर सिर्फ इस साल की बात करें तो कोहली ने 2016 में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं.

मुरली विजय का टेस्ट कैरियर में आठवां शतक

मोईन अली की गेंद पर एक रन लेकर मुरली विजय ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक लगाया. मुरली विजय ने 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 231 गेंदों पर शतक जड़ा.

पहली पारी में आश्विन और जडेजा का चला जादू

इंग्लैंड ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 400 रन बनाये थे. कीटोन जेंनिंग्स ने शानदार पारी खेलते हुए 219 गेंदो पर शतक (112) और कप्तान एलिस्टर कुक ने 60 गेंदो में 46 रन बनाए थे.

वहीं इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोईन अली ने भी अर्धशतक लगाया था. भारत की ओर से जबरदस्त बॉलिंग करते हुए स्पिनर रविचन्द्र आश्विन ने 6 विकेट चटकाए. वहीं आल राउंडर जडेजा ने भी शानदार 4 विकेट लिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×