केदार जाधव बने मैन ऑफ द सीरीज
सीरीज में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले केदार जाधव को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. जाधव ने सीरीज के 3 मैचों में 232 रन बनाए. पुणे वनडे में जाधव ने शानदार शतक जड़ते हुए भारत को जीत दिलाई थी तो वहीं कोलकाता वनडे में भी उन्होंने 90 रनों की यादगार पारी खेली. वहीं इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
आखिरी गेंद पर चाहिए था एक छक्का
मैच की आखिरी गेंद पर टीम इंडिया को जीत के लिए एक छक्के की जरूरत थी लेकिन बल्लेबाजी कर रहे भुवनेश्वर कुमार क्रिस वोक्स की गेंद को छू तक नहीं पाए और टीम इंडिया 5 रन से मैच हार गई. इसी के साथ 3 मैचों की इस सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा जमाया.
केदार जाधव आउट
जब टीम इंडिया को 2 गेंदो पर 6 रन की दरकार थी तो जाधव डीप पॉइंट पर कैच आउट हो गए और इसी के साथ भारत की उम्मीदों के करारा झटक लगा. जाधव ने 75 गेंदों पर 90 रन की यादगार पारी खेली.
आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में टीम इंडिया को 16 रनों की दरकार थी और जाधव ने पहली 2 गेंदों पर ही 10 रन बना दिए. पहली गेंद पर लंबा छक्का मारा और दूसरी गेंद पर जोरदार चौका जड़ा. अब भारत को 4 गेंद पर 6 रनों की जरूरत