ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

कोलकाता वनडे:रोमांचक मैच में 5 रन से हारा भारत, 2-1 से जीती सीरीज 

भारत-इंग्लैड वनडे सीरीज के अाखिरी मैच का पल-पल का अपडेट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केदार जाधव बने मैन ऑफ द सीरीज

सीरीज में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले केदार जाधव को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. जाधव ने सीरीज के 3 मैचों में 232 रन बनाए. पुणे वनडे में जाधव ने शानदार शतक जड़ते हुए भारत को जीत दिलाई थी तो वहीं कोलकाता वनडे में भी उन्होंने 90 रनों की यादगार पारी खेली. वहीं इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

9:47 PM , 22 Jan

आखिरी गेंद पर चाहिए था एक छक्का

मैच की आखिरी गेंद पर टीम इंडिया को जीत के लिए एक छक्के की जरूरत थी लेकिन बल्लेबाजी कर रहे भुवनेश्वर कुमार क्रिस वोक्स की गेंद को छू तक नहीं पाए और टीम इंडिया 5 रन से मैच हार गई. इसी के साथ 3 मैचों की इस सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा जमाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:38 PM , 22 Jan

केदार जाधव आउट

जब टीम इंडिया को 2 गेंदो पर 6 रन की दरकार थी तो जाधव डीप पॉइंट पर कैच आउट हो गए और इसी के साथ भारत की उम्मीदों के करारा झटक लगा. जाधव ने 75 गेंदों पर 90 रन की यादगार पारी खेली.

9:35 PM , 22 Jan

लगातार 2 गेंद खाली, अब 2 गेंद में चाहिए 6 रन

9:34 PM , 22 Jan

आखिरी ओवर का रोमांच

आखिरी ओवर में टीम इंडिया को 16 रनों की दरकार थी और जाधव ने पहली 2 गेंदों पर ही 10 रन बना दिए. पहली गेंद पर लंबा छक्का मारा और दूसरी गेंद पर जोरदार चौका जड़ा. अब भारत को 4 गेंद पर 6 रनों की जरूरत

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 22 Jan 2017, 1:19 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×