ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोहाली टेस्ट: भारत इंग्लैंड से 12 रन पीछे, भारत का स्कोर 271/6

8 साल बाद पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया गया है. जबकि करुण नायर का यह डेब्यू मैच है. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और इंग्लैंड के बीच पंजाब के मोहाली में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन बड़ा शानदार रहा. दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद इंग्लैंड की टीम 283 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

इसके जवाब में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए. 8 साल बाद टीम में वापसी करने वाले पार्थिव पटेल ने 43 रनों की पारी खेली और आदिल रशीद के गेंद पर आउट हो गए. क्रीज पर अश्विन (57) और जडेजा (31) रन पर खेल रहे हैं.

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 63 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं जयंत, उमेश और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए. और, अश्विन ने 43 रन देकर एक विकेट लिया.

पार्थिव पटेल अर्धशतक से चूके

दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद इंग्लैंड की टीम सिर्फ 15 रन ही बना पाई. इंग्लैंड के जॉनी बैरस्टोव के अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका. फिर भारत की ओर से बल्लेबाजी करने हुए मुरली विजय और पार्थिव पटेल आये. लेकिन विजय केवल 12 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए. पार्थिव पटेल अपने अर्धशतक से चूके और 43 रन पर आउट हो गए. इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिए.

पहले दिन के खेल में नहीं चला था इंग्लैंड का बल्ला

पहले दिन भारत के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज नहीं टिक सके. इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बैरस्टोव को छोड़ एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका. इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट को (15) के स्कोर पर जयंत यादव का शिकार बने. कप्तान एलिस्टर कुक भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 27 के स्कोर पर आर अश्विन की गेंद पर आउट हो गए.

करुण नायर का यह है डेब्यू मैच

इस मुकाबले में भारतीय टीम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है 8 साल बाद पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया गया है. सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने की वजह से युवा कारण करुण नायर और पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया गया है. जबकि करुण नायर का यह डेब्यू मैच है.

8 साल बाद पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया गया है. जबकि करुण नायर का यह डेब्यू मैच है. 
रणजी ट्रॉफी 2015 में ट्रिपल सेंचुरी लगाने के बाद करुण नायर (फोटो: PTI)

भारत की नजर सीरीज में बढ़त पर

टीम इंडिया की नजर सीरीज में बढ़त को 2-0 करने की है. इससे पहले विशाखापटनम टेस्ट में टीम इंडिया ने 246 रन से जीत दर्ज की थी, तो राजकोट टेस्ट ड्रॉ रहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×