ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsENG: ओल्ड ट्रैफर्ड में सीरीज के लिए एक-दूसरे के सामने होंगे भारत-इंग्लैंड

INDIA vs ENGLAND: जानिए कहां ऑनलाइन देखें मैच? कैची है पिच? क्या बरसात देगी दखल?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच तीसरा वनडे (3rd ODI) रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford), मैनचेस्टर में खेला जाएगा. बता दें फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है, मतलब इस मैच में सीरीज दांव पर लगी हुई है. टी-20 सीरीज के बाद भारत वनडे सीरीज भी अपने नाम करने के इरादे से उतरेगा. जबकि इंग्लैंड की टीम अपनी घरेलू सीरीज को बचाने की लिए पूरा दमखम लगाएगी.

पढ़ें ये भी: विराट कोहली पर सवालों से रोहित परेशान, बोले -"मुझे समझ नहीं आता...",वीडियो वायरल

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीरीज के हाल-

पहले मैच में बुमराह (Bumrah) के शानदार 6 विकेट की मदद से भारत ने बढ़त बनाई थी. भारत ने इंग्लैंड को यह मैच 10 विकेट से हराया था. लेकिन दूसरे मैच में मेजबान इंग्लैंड ने वापसी करते हुए भारत को उतनी ही करारी शिकस्त दी थी.

इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 100 रन से मात दी थी. इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 246 रन का लक्ष्य दिया था, जो बहुत ज्यादा नहीं था. इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने 47 और डेविड विली ने 41 रनों की पारी खेली थी. भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिए थे.

लेकिन भारत की बल्लेबाजी रेसी टॉप्ली के आगे पत्तों की तरह बिखर गई. सिर्फ रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ही 29-29 रन का स्कोर करने में कामयाब रहे. भारत की पूरी पारी महज 146 रनों पर सिमट गई थी. ऐसे में भारत को तीसरे मैच में भी अपनी बल्लेबाजी को लेकर सतर्क रहना होगा.

यहां जानिए मैच से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी-

कितने बजे शुरू होगा मैच, कहां देखें मैच

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा. मैच का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप पर की जाएगी.

कैसा रहेगा मौसम?

मौसम अनुमानों के मुताबिक दिन का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने की संभावना है, मतलब इंग्लैंड के हिसाब से यह गर्म दिन होगा. फिलहाल बारिश की संभावना ना के बराबर है. वहीं ह्यूमिडिटी 34 फीसदी और हवा की रफ्तार 13 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है.

कैसी है पिच?

ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. बता दें यहां प्रति पारी रन का औसत 278 का है, जो बहुत ज्यादा है. बाद के दूसरे हाफ में गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद है. जबकि स्पिनर्स को विकेट निकालने के लिए लाइन-लेंथ पर ही ज्यादा फोकस रखना होगा.

0

संभावित टीमें-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शामी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर (कप्तान और विकेट कीपर),लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रेग ओवर्टन, डेविड विली, रेसी टॉप्ली, ब्रॉयडन कार्से

पढ़ें ये भी: Virat Kohli T20 WC 2021 के बाद से 25 मैचों में आराम कर चुके, फिर रेस्ट क्यों?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×