ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे वनडे: 6 विकेट से जीती टीम इंडिया, सीरीज 1-1 से बराबर

टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 बढ़त हासिल कर ली है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच पर छह विकेट से जीत हासिल कर ली है. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए वनडे में टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 231 रनों का लक्ष्य दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 बराबरी हासिल कर ली है.

टीम इंडिया ने शिखर धवन (68) और दिनेश कार्तिक (64) के स्कोर की बदौलत ये जीत हासिल की है. कप्तान विराट कोहली 29 गेंदो पर 29 रन बनाकर आउट हो गए.

0

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. न्यूजीलैंड ने मुंबई में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल कर तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है.

गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सका न्यूजीलैंड

टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पस्त होते दिखे. हालात ऐसे हो गए कि न्यूजीलैंड का कोई भी खिलाड़ी हाफ सेंचुरी तक नहीं बना सका. न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी निकोल्स ऐसे खिलाडी हैं जिन्होंने सबसे अधिक रन (42) बनाए. इन्होंने 62 गेंदों में 42 रन बनाए.

उसके बाद कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 40 गेंदो में 41 रन बनाए. विकेटकीपर टॉम लाथम ने 62 गेंद खेलकर केवल 38 रन बनाए. वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 14 गेंदो में 3 रन बनाकर आउट हो गए.

टीम इंडिया की तरफ भुवनेश्वर कुमार ने किवी टीम के सबसे अधिक विकेट (3) लिए. वहीं युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह ने दो-दो और हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया.

इस मैच के लिए न्यूजीलैंड की अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जबकि भारत की टीम में एक बदलाव हुआ है. कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल को आखिरी 11 में शामिल किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीमें :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हैनरी निकोल्स, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, एडम मिलने, ट्रैंट बाउल्ट और टिम साउथी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×