30.3 ओवर में ही सिमट गई टीम इंडिया
ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रन से हरा दिया है. जीत के लिए मिले 339 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 30.3 ओवर में 158 रन बनाकर सिमट गई.
आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में यह किसी भी टीम द्वारा रनों के लिहाज से हासिल की गई सबसे बड़ी जीत है.
टूर्नामेंट में सर्वाधिक 13 विकेट लेने वाले हसन अली को मैन आफ द टूर्नामेंट चुना गया. वहीं इस टूर्नामेंट के पांच मैचों में 338 रन बनाने भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन को गोल्डन बैट का पुरस्कार मिला. धवन चैम्पियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण, 2013 में भी यह पुरस्कार जीत चुके हैं.
कोहली ने की पाक टीम की तारीफ
फाइनल में हारने वाली भारतीय टीम के कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान अपने दिन किसी भी टीम को हरा सकती है. कोहली ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी फाइनल के दिन ज्यादा जुनून के साथ मैदान पर उतरे थे, जिस कारण उन्होंने भारत को एकतरफा मात दी.
कोहली ने मैच के बाद कहा, “पाकिस्तान टीम को बधाई. उनका यह टूर्नामेंट शानदार रहा. उन्होंने जिस तरह से चीजें बदली वह उनके पास मौजूद प्रतिभा को बताता है. उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वह अपने दिन किसी भी टीम को हरा सकते हैं. हमारा प्रदर्शन निराशाजनक रहा, लेकिन मेरे चेहरे पर हंसी है, क्योंकि हम फाइनल में अच्छा खेल कर पहुंचे. मुझे अपनी टीम पर गर्व है. श्रेय पाकिस्तान को जाता है, उन्होंने हमें एकतरफा हराया.”
पेश है इस मैच के हर रोमांचक पल का अपडेट एक नए अंदाज में क्विंट हिंदी पर.
अंत तक लगा रहा, 'तू चल, मैं आया'
रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन और जसप्रीत बुमरा भी कोई कमाल नहीं कर सके. इन तीनों ने क्रमश: 15, 1, 1 रन जोड़े.
हार्दिक ने जीता सबका दिल
टीम इंडिया को सातवां झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा. उन्होंने 43 बॉल खेलकर शानदार 76 रन बनाए.
टीम इंडिया को छठा झटका
टीम इंडिया को छठा झटका केदार जाधव के रूप में लगा. जाधव ने 13 गेंदों का सामना कर 9 रन बनाए.
सस्ते में लौटे युवराज और धोनी
इस बड़े मैच में युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके. युवराज 22 रन बनाकर और धोनी महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.