ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsPAK | पहली बार चैंपियन बना पाकिस्तान, कोहली ने की तारीफ

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्‍तान के बीच रोमांचक मुकाबला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

30.3 ओवर में ही सिमट गई टीम इंडिया

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्‍तान ने टीम इंडिया को 180 रन से हरा दिया है. जीत के लिए मिले 339 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 30.3 ओवर में 158 रन बनाकर सिमट गई.

आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में यह किसी भी टीम द्वारा रनों के लिहाज से हासिल की गई सबसे बड़ी जीत है.
टूर्नामेंट में सर्वाधिक 13 विकेट लेने वाले हसन अली को मैन आफ द टूर्नामेंट चुना गया. वहीं इस टूर्नामेंट के पांच मैचों में 338 रन बनाने भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन को गोल्डन बैट का पुरस्कार मिला. धवन चैम्पियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण, 2013 में भी यह पुरस्कार जीत चुके हैं.

कोहली ने की पाक टीम की तारीफ

फाइनल में हारने वाली भारतीय टीम के कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान अपने दिन किसी भी टीम को हरा सकती है. कोहली ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी फाइनल के दिन ज्यादा जुनून के साथ मैदान पर उतरे थे, जिस कारण उन्होंने भारत को एकतरफा मात दी.

कोहली ने मैच के बाद कहा, “पाकिस्तान टीम को बधाई. उनका यह टूर्नामेंट शानदार रहा. उन्होंने जिस तरह से चीजें बदली वह उनके पास मौजूद प्रतिभा को बताता है. उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वह अपने दिन किसी भी टीम को हरा सकते हैं. हमारा प्रदर्शन निराशाजनक रहा, लेकिन मेरे चेहरे पर हंसी है, क्योंकि हम फाइनल में अच्छा खेल कर पहुंचे. मुझे अपनी टीम पर गर्व है. श्रेय पाकिस्तान को जाता है, उन्होंने हमें एकतरफा हराया.”

पेश है इस मैच के हर रोमांचक पल का अपडेट एक नए अंदाज में क्‍व‍िंट हिंदी पर.

9:38 PM , 18 Jun

अंत तक लगा रहा, 'तू चल, मैं आया'

रवींद्र जडेजा, आर. अश्‍विन और जसप्रीत बुमरा भी कोई कमाल नहीं कर सके. इन तीनों ने क्रमश: 15, 1, 1 रन जोड़े.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:12 PM , 18 Jun

हार्दिक ने जीता सबका दिल

टीम इंडिया को सातवां झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा. उन्‍होंने 43 बॉल खेलकर शानदार 76 रन बनाए.

8:36 PM , 18 Jun

टीम इंडिया को छठा झटका

टीम इंडिया को छठा झटका केदार जाधव के रूप में लगा. जाधव ने 13 गेंदों का सामना कर 9 रन बनाए.

8:21 PM , 18 Jun

सस्‍ते में लौटे युवराज और धोनी

इस बड़े मैच में युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी भी ज्‍यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके. युवराज 22 रन बनाकर और धोनी महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 18 Jun 2017, 2:37 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×