ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvSL T20 Live: भारत की शानदार जीत, 6 विकेट से श्रीलंका को मात

क्या पिछले मैच में हार का बदला ले पाएगी टीम इंडिया? श्रीलंका से बहुत जरूरी मुकाबला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

6 विकेट से टीम इंडिया की शानदार जीत

श्रीलंका से मिले 153 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने सिर्फ 4 विकेट खोकर और 9 गेंद पहले ही पा लिया. इसी के साथ पॉइंट्स टेबल में भारत सबसे ऊपर पहुंच गया है. पिछले मैच में मिली हार का बदला भी टीम इंडिया ने ले लिया है. इस ट्राई सीरीज में ये भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत है. मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 31 गेंद पर 42 रन बनाए तो वहीं कार्तिक ने 25 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया.

11:35 PM , 12 Mar

आसान जीत की ओर टीम इंडिया

पांडे और कार्तिक आसानी से रन बना रहे हैं, टीम इंडिया और जीत के बीच का फासला लगातार घटता जा रहा है. दोनों के बीच 49 रनों की साझेदारी हो तुकी है. 18 गेंद में 19 रनों की दरकार है.

भारत का स्कोर- 16 ओवर में 134/4 (लक्ष्य- 19 ओवर में 153)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:23 PM , 12 Mar

पांडे और कार्तिक पर जिम्मेदारी

इस वक्त मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक क्रीज पर मौजूद हैं और टीम इंडिया को जीत की ओर लेकर जा रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

भारत का स्कोर- 14 ओवर में 114/4 (लक्ष्य- 19 ओवर में 153)

11:08 PM , 12 Mar

केएल राहुल हुए हिट विकेट

टी20 क्रिकेट में पहली बार कोई भारतीय खिलाड़ी हिटविकेट हुआ है और वो हैं केएल राहुल. जीवन मेंडिस की गेंद को लेग साइड में फ्लिक करने के चक्कर में राहुल (18 रन) क्रीज में कुछ ज्यादा ही अंदर चले गए और उनका पैर विकेट में लग गया. यहां से मैच रोमांचक हो गया है.

भारत का स्कोर- 10 ओवर में 85/4 (लक्ष्य- 19 ओवर में 153)

10:52 PM , 12 Mar

रैना भी चलते बने

टीम इंडिया को तीसरा झटका लग चुका है. सुरेश रैना 15 गेंद पर 27 रन बनाकर नुवान प्रदीप का शिकार बने. फिलहाल केएल राहुल और मनीष पांडे क्रीज पर हैं. टीम इंडिया का रनरेट तो अच्छा है लेकिन विकेट ज्यादा गिर गए हैं.

भारत का स्कोर- 7 ओवर में 63/3 (लक्ष्य- 19 ओवर में 153)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 12 Mar 2018, 6:37 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×