6 विकेट से टीम इंडिया की शानदार जीत
श्रीलंका से मिले 153 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने सिर्फ 4 विकेट खोकर और 9 गेंद पहले ही पा लिया. इसी के साथ पॉइंट्स टेबल में भारत सबसे ऊपर पहुंच गया है. पिछले मैच में मिली हार का बदला भी टीम इंडिया ने ले लिया है. इस ट्राई सीरीज में ये भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत है. मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 31 गेंद पर 42 रन बनाए तो वहीं कार्तिक ने 25 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया.
आसान जीत की ओर टीम इंडिया
पांडे और कार्तिक आसानी से रन बना रहे हैं, टीम इंडिया और जीत के बीच का फासला लगातार घटता जा रहा है. दोनों के बीच 49 रनों की साझेदारी हो तुकी है. 18 गेंद में 19 रनों की दरकार है.
भारत का स्कोर- 16 ओवर में 134/4 (लक्ष्य- 19 ओवर में 153)
पांडे और कार्तिक पर जिम्मेदारी
इस वक्त मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक क्रीज पर मौजूद हैं और टीम इंडिया को जीत की ओर लेकर जा रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
भारत का स्कोर- 14 ओवर में 114/4 (लक्ष्य- 19 ओवर में 153)
केएल राहुल हुए हिट विकेट
टी20 क्रिकेट में पहली बार कोई भारतीय खिलाड़ी हिटविकेट हुआ है और वो हैं केएल राहुल. जीवन मेंडिस की गेंद को लेग साइड में फ्लिक करने के चक्कर में राहुल (18 रन) क्रीज में कुछ ज्यादा ही अंदर चले गए और उनका पैर विकेट में लग गया. यहां से मैच रोमांचक हो गया है.
भारत का स्कोर- 10 ओवर में 85/4 (लक्ष्य- 19 ओवर में 153)
रैना भी चलते बने
टीम इंडिया को तीसरा झटका लग चुका है. सुरेश रैना 15 गेंद पर 27 रन बनाकर नुवान प्रदीप का शिकार बने. फिलहाल केएल राहुल और मनीष पांडे क्रीज पर हैं. टीम इंडिया का रनरेट तो अच्छा है लेकिन विकेट ज्यादा गिर गए हैं.