ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvSL: कटक T20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 93 रन से हराया

मेहमान टीम बड़े स्‍कोर का दबाव नहीं झेल सकी और 16 ओवर में 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया ने श्रीलंका को सीरीज के पहले टी-20 मैच में 93 रन से हरा दिया है. टेस्‍ट और वनडे सीरीज पर कब्‍जा जमा चुकी टीम इंडिया ने इस सीरीज पर भी अपना दावा ठोक दिया है.

कटक में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 3 विकेट खोकर 180 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया. मेहमान टीम इस बड़े स्‍कोर का दबाव नहीं झेल सकी और 16 ओवर में 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया की ओर से लोकेश राहुल ने 61 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 39 और मनीष पांडे ने 32 रनों की पारी खेली.

श्रीलंकाई टीम इस मैच में ताश के पत्तों की तरह ढह गई. भारत के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चहल ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट लिए. जयदेव उनादकट को एक विकेट मिला.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम को 15 के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा. अपना दूसरा टी-20 मैच खेल रहे उनादकट ने निरोशन डिकवेला (13) को राहुल के हाथों कैच कराया. उपुल थरंगा (23) अच्छी लय में दिख रहे थे. उन्होंने चहल पर कुछ अच्छे शॉट भी लगाए, लेकिन चहल की ही एक गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर धोनी के दस्तानों में जा समाई.

एंजेलो मैथ्यूज को चहल ने अपनी ही गेंद पर कैच किया. यहां से विकेटों की झड़ी लग गई और श्रीलंकाई टीम 100 रनों से पहले ही ढेर होकर मैच गंवा बैठी.

श्रीलंका के सिर्फ 3 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. डिकवेला और थरंगा की सलामी जोड़ी के अलावा तीसरे नंबर के बल्लेबाज कुशल परेरा ने 19 रन बनाए. इन टॉप 3 बल्लेबाजों के बाद कोई भी दो अंक में नहीं पहुंच सका.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

इससे पहले, श्रीलंकाई कप्तान परेरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (17) के साथ राहुल पारी की शुरुआत करने आए. उन्होंने शुरू से ही बेहतरीन शॉट खेले और बॉल बर्बाद नहीं की. दूसरे छोर से रोहित भी अपनी लय में थे.

हालांकि पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यूज की गेंद पर वह गलत शॉट खेल गए. गेंद सीधे दुशमंथा चामिरा के हाथों में गई. रोहित का विकेट 38 के कुल स्कोर पर गिरा.

इसके बाद युवा श्रेयस अय्यर (24) ने राहुल के साथ टीम का स्कोर 101 तक पहुंचा दिया. इसी स्कोर पर नुवान प्रदीप की गेंद ने अय्यर के बल्ले का किनारा लिया और विकेटकीपर डिकवेला के दस्तानों में समा गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके कुछ देर बाद परेरा ने राहुल को बोल्ड मार उनकी पारी का अंत किया. राहुल ने 48 गेंदें खेलीं और सात चौकों के साथ एक छक्का लगाया.

रन की रफ्तार धीमी थी और लग रहा था कि भारत 160-165 के स्कोर तक ही पहुंच पाएगा, लेकिन धोनी और पांडे ने आखिरी ओवरों में एक्सीलेटर पर पैर रखा और स्कोर 180 तक पहुंचा दिया.

इस जोड़ी ने 19वें ओवर में 21 रन और आखिरी ओवर में 20 रन जोड़े. धोनी 22 गेंदों में चार चौके और एक छक्के के साथ 39 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी का एकमात्र छक्का भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर जड़ा.

वहीं पांडे ने धोनी का बखूबी साथ दिया और 18 गेंदों में दो छक्के व इतने ही छक्के लगाते हुए 32 रन बनाकर नाबाद लौटे.

श्रीलंका की तरफ से मैथ्यूज, परेरा, प्रदीप ने एक-एक विकेट लिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×