ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvSL: कोलकाता टेस्‍ट ड्रॉ, जीत की दहलीज तक पहुंचकर चूका भारत

ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है भारत और श्रीलंका के बीच मैच

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्‍ट सीरीज का पहला मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंचने के बाद ड्रॉ हो गया है. टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली के नाबाद 104 रन की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 352 रन (घोषित) बनाए. श्रीलंका को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन मेहमान टीम ने दूसरी पारी में जल्‍दी-जल्‍दी 7 विकेट खोकर 75 रन बनाए. एक वक्‍त टीम इंडिया जीत की दहलीज तक पहुंचती नजर आ रही थी, पर आखिरकार मैच बेनतीजा खत्‍म हो गया.

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मैच में मेहमान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 26.3 ओवरों का सामना करते हुए 75 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. तब खराब रोशनी के कारण खेल तय वक्‍त से पहले ही खत्‍म कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी पारी में भुवनेश्‍वर ने झटके 4 विकेट

दूसरी पारी में टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी को 2 और उमेश यादव को 1 विकेट मिला.

इससे पहले, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 104 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. कोहली का ये 18वां टेस्‍ट शतक और 50वां अंतरराष्‍ट्रीय शतक है.

दिन के पहले सत्र में भारतीय टीम ने अपने चार बल्लेबाजों को खोया. लंच तक लोकेश राहुल (70), चेतेश्वर पुजारा (22), अजिंक्य रहाणे (0) और रवींद्र जड़ेजा (9) के रूप में अपने चार विकेट गंवाए.

दूसरे सत्र में कोहली ने टीम की पारी को संभाला. हालांकि, दूसरे छोर पर उन्हें बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला, लेकिन वह अकेले ही पिच पर डटे रहे और अपना शतक पूरा करने के साथ ही टीम को 352 के स्कोर तक पहुंचाया.

इस बीच, भारतीय टीम के तीन अन्य बल्लेबाज पवेलियन लौटे. रविचंद्रन अश्विन (7), रिद्धिमान साहा (5) और भुवनेश्वर कुमार (8) के रूप में तीन विकेट गिरे.

श्रीलंका के लिए लकमाल और शनाका ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं गमागे और परेरा को एक-एक सफलता मिली.

दूसरी पारी में भारत की शानदार शुरुआत

पहली पारी में 171 रन पर ऑल आउट होने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की. टीम इंडिया का पहला विकेट 166 के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में गिरा. अपना 26वां टेस्ट मैच खेल रहे शिखर धवन 95 रन पर शनाका की गेंद पर डिकवेला को कैच थमा बैठे. उन्होंने 116 गेंदें खेलीं और 11 चौकों के साथ 2 छक्के भी लगाए.

पहली पारी में सस्‍ते में सिमट गई थी टीम इंडिया

इससे पहले, श्रीलंका ने भारत को पहली पारी में 171 रन पर समेटकर 294 रनों का स्कोर बनाते हुए 122 रनों की बढ़त ले ली थी. मेहमान टीम को बढ़त दिलाने में रंगना हेराथ (67), लाहिरू थिरिमाने (51) और एंजेलो मैथ्यूज (52) की अर्धशतकीय पारियों का योगदान रहा.

पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्‍यादा 52 रन बनाए. रिद्धिमान साहा (29), रवींद्र जडेजा (22), भुवनेश्वर कुमार (13), मोहम्मद शमी (24) ने कुल स्‍कोर में अहम योगदान दिया. श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल ने 4 विकेट लिए थे.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×