ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsNZ: न्‍यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका

पहले मैच में एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात देने के बाद भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा है. न्‍यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 22 ओवर में 2 विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं.

इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि न्यूजीलैंड ने तीन बदलाव करते हुए डग ब्रासवेल, जिम्मी नीशाम और ईश सोढ़ी की जगह ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और एंटोन डेवसिच को उतारा है.

आज होने वाले मैच में भी भारत जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगा. पहले वनडे मैच में एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात देने के बाद भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा है. हालांकि भारतीय टीम अपने विपक्षी को हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकती.

शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का यह घरेलू मैदान है, जबकि मुख्य कोच अनिल कुंबले का पसंदीदा मैदान भी है. भारत की कोशिश यहां जीत दर्ज कर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल करते हुए विपक्षी टीम पर दवाब बनाने की होगी.

कोटला भारत के लिए हमेशा से अनुकूल परिणाम देने वाला मैदान साबित हुआ है. टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने इसी मैदान पर इतिहास रचते हुए टेस्ट मैच की एक पारी में सारे 10 विकेट लेने का कारनामा किया था.

वर्ल्‍डकप उप-विजेता किवी टीम में वापसी की काबिलियत है, इस बात से धोनी और कुंबले, दोनों भलीभांति‍ परिचित हैं.

एक बार फिर कोहली पर निगाहें

हालांकि टीम को इस मैच में सबसे ज्यादा उम्मीद स्थानीय खिलाड़ी विराट कोहली से होगी. दिल्ली के दर्शक अपने स्टार खिलाड़ी के बल्ले से रनों की बारिश के अलावा कुछ नहीं चाहते.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×