ADVERTISEMENTREMOVE AD

जूनियर हॉकी विश्वकप: स्पेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

हरमनप्रीत की ओर से 66वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल की बदौलत भारत ने जीत हासिल की

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने गुरुवार को एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप में स्पेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने स्पेन को 2-1 से मात दी.

मुकाबले की शुरुआत स्पेन की ओर से किए गए गोल से हुई. स्पेन के लिए यह गोल पेनल्टी कॉर्नर पर सेराहिमा मार्क ने 22वें मिनट में किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले हारने के कगार पर था भारत

पहले ऐसा लग रहा था कि भारत मैच हार जाएगा लेकिन भारतीय टीम ने 57वें मिनट में गोल दागकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी. यह गोल सिमरनजीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया.

भारत द्वारा काफी देरी से बराबरी का गोल करने के बाद इस मैच के पेनल्टी शूटआउट तक खिंचने की उम्मीद बनती दिखी. लेकिन हरमनप्रीत की ओर से 66वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल की बदौलत भारत ने जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बनाई.

भारत के अलावा, बेल्जियम, आस्ट्रेलिया और जर्मनी सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×