ADVERTISEMENTREMOVE AD

फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री की अपील-“हमें गाली दो लेकिन खेल देखो”

छेत्री ने कहा, “इंटरनेट पर हमें गालियां देने का कोई फायदा नहीं है. स्टेडियम आकर हमारे मुंह पर हमें गालियां दीजिये”

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के बेहतरीन फुटबॉलर्स में शुमार कप्तान सुनील छेत्री ने लियोनेल मेसी , नेमार और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्रशंसकों से इमोशनल अपील करते हुए कहा ,‘‘हमें गालियां दो, आलोचना करो लेकिन भारतीय फुटबाल टीम को खेलते देखने स्टेडियम में आओ”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फुटबॉल विश्व कप शुरू होने में महज दो हफ्ते रह गए हैं और ब्रॉडकास्टर फुटबॉल प्रेमियों से हैशटैग के जरिये ‘दूसरे देश' के प्रति अपना प्रेम जाहिर करने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में भारत के लिये सर्वाधिक गोल करने वाले छेत्री ने उनसे अपने ‘मूल देश' के प्रति भी प्यार जताने का आग्रह किया है.

भारतीय टीम हाल ही में फीफा रैकिंग 97वें स्थान पर पहुंच गई. भारत ने चार देशों के टूर्नामेंट के पहले मैच में चीनी ताइपे को 5 - 0 से हराया लेकिन मैच देखने के लिये बमुश्किल 2000 दर्शक पहुंचे थे.

भारतीय कप्तान ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तीसरी बार हैट्रिक लगाई. छेत्री ने कहा ,

बड़े यूरोपियन क्लबों के प्रशंसकों से मैं इतना ही कहूंगा कि कई बार आप लोगों को लगता होगा कि हमारा स्तर उतना ऊंचा नहीं है तो अपना समय क्यों खराब करें. मैं मानता हूं कि हम उनके जैसा नहीं खेल सकते लेकिन हम अपनी कोशिशों से आपका समय जाया नहीं होने देंगे.
सुनील छेत्री

छेत्री ने फैंस से अपील की और कहा,‘‘ आप सभी के लिये जिन्होंने भारतीय फुटबॉल से उम्मीदें छोड़ दी हैं, हम अनुरोध करते हैं कि मैदान पर हमें खेलते देखने के लिये आएं.'' उन्होंने कहा ,‘‘इंटरनेट पर हमें गालियां देने का, आलोचना करने का कोई फायदा नहीं है. स्टेडियम आकर हमारे मुंह पर हमें गालियां दीजिये, हो सकता है कि एक दिन हमारे बारे में आपकी राय बदल जाये और आप हमारे लिये तालियां बजाने लगे. आपका समर्थन हमारे लिये बहुत जरूरी है.'' भारतीय टीम चार जून को केन्या से खेलेगी जो छेत्री का 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच भी होगा.

कोहली ने भी किया सपोर्ट

छेत्री के इस इमोशनल वीडियो को देखने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया और फैंस से अपील की कि वो फुटबॉल को भी पूरा प्यार दें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×