ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्जुन तेंदुलकर के बारे में जानिए ये 5 शानदार,जानदार फैक्ट्स 

मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर श्रीलंका जाने वाली भारतीय अंडर-19 टीम में चुने गए हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर श्रीलंका में जो चार दिवसीय मैचों के लिए चुनी गई अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं. जबसे ये खबर आई है कि अर्जुन अंडर-19 भारतीय टीम का हिस्सा होंगे तो हर जगह उनकी ही बातें हो रही हैं. लोग अर्जुन के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी पाने के लिए उत्सुक हैं. आइए हम आपको जूनियर तेंदुलकर के बारे में सब कुछ बताते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जन्म,उम्र और स्कूलिंग

अर्जुन तेंदुलकर का जन्म 24 सितंबर, 1999 को मुंबई में ही हुआ. वो मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में पैदा हुए. उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई के मशहूर धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है.

क्रिकेट में रुचि

अर्जुन जब छोटे थे तो अक्सर अपने पिता के साथ मैदान पर नजर आया करते थे. उन्हें शुरू से ही इस खेल में अपनी पिता जितनी ही रुचि है तभी तो जब वो सिर्फ 8 साल के थे तो सचिन ने उन्हें क्रिकेट एकेडमी जॉइन करवा दी थी. अर्जुन ने अपना पहला मैच साल 2010 में अंडर-13 लेवल पर खेला.

ऑलराउंडर

अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर ने कई इंटरव्यू में कहा है कि जब वो छोटे थे तो एक फास्ट गेंदबाज बनना चाहते थे मगर बाद में वो दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज बने. लेकिन पिता के बॉलिंग टैलेंट को अर्जुन ने अपने अंदर समा लिया. जूनियर तेंदुलकर लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज हैं, अर्जुन गेंद को स्विंग कराते हैं. साथ ही वो लोअर ऑर्डर के लेफ्ट आर्म बल्लेबाज हैं.

पिता से ज्यादा कद

सचिन तेंदुलकर को उनके छोटे कद(5 फुट 5 इंच) के लिए कई बार लिटिल चैंपियन भी कहा जाता है लेकिन अर्जुन तो बहुत ही लंबे हैं. उनका कद 6 फीट 1 इंच है, जिसका फायदा उन्हें गेंदबाजी में खूब मिलता है.

जानिए अर्जुन के अब तक रिकॉर्ड्स और उनके अंडर-19 में चुने जाने की वजह

पंसदीदा क्रिकेटर्स

ये जानकर आपको हैरानी होगी कि अर्जुन सचिन को अपना आइडल क्रिकेटर नहीं मानते. अर्जुन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अपना रोल मॉडल मानते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×