मुंबई इंडियंस बने चैंपियन
मुंबई का तीसरा खिताब, इससे पहले 2013/2015 में जीता था खिताब
क्रुणाल पांड्या बने मैन ऑफ द मैच
डेविड वॉर्नर को मिली ऑरेंज कैप
भुवनेश्वर कुमार को मिली पर्पल कैप
1 गेंद पर 4 रन की जरूरत
पुणे को आखिरी गेंद पर 4 रन की जरूरत थी. जॉनसन की गेंद को क्रिस्चियन ने डीप स्कवेयर लेग पर मारा. वहां खड़े खिलाड़ी से गेंद छूटी लेकिन पुणे तीसरे रन के लिए भाग रहे वॉशिंगटन सुंदर रन आउट हो गए. वो सिर्फ 2 रन ही भाग पाए.
आखिरी स्कोर- मुंबई (129/8) ने पुणे (128/6) को हराया
आखिरी ओवर में चाहिए 11 रन
मिचेल जॉनसन फेंकेंगे आखिरी ओवर
पहली गेंद- तिवारी ने चौका मार दिया
दूसरी गेंद - तिवारी कैच आउट, पोलार्ड ने पकड़ा कैच
4 गेंद में 7 रनों की जरूरत
तीसरी गेंद - स्मिथ आउट, जी हां स्मिथ आउट. जॉनसन की गेंद पर अंबाति रायडू ने कमाल का कैच लपक लिया है
3 गेंद में 7 रनों की जरूरत
चौथी गेंद- 1 रन, वॉशिंगटन सुंदर जॉनसन की गेंद छू भी नहीं पाए लेकिन बॉलिंग क्रीज पर खड़े डेनियल क्रिस्चियन रन के लिए दौड़ पड़े और पूरा कर लिया
2 गेंद में 6 रनों की जरूरत
पांचवीं गेंद- डेनियल क्रिस्चियन ने डीप मिडविकेट पर करारा शॉट खेला लेकिन हार्दिक पांड्या ने कैच छोड़ दिया. क्रिस्चियन ने 2 रन दौड़े
18वें ओवर में आए 7 रन
पूरे सीजन खराब फॉर्म से जूझने वाले लसिथ मलिंगा अचानक से फॉर्म में आ गए हैं. मलिंगा ने पुणे की पारी के 18वें ओवर में सिर्फ 7 रन दिए हैं और उन्होंने फाइनल में अपना स्पेल 4 ओवर में 21/0 के साथ खत्म किया. मैच बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. स्टीव स्मिथ और मनोज तिवारी क्रीज पर हैं.
मुंबई का स्कोर- 18 ओवर में 107/3 ( लक्ष्य- 130 )
धोनी आउट, रोमांचक हुआ मैच
पिछले मैच में धोनी के हाथों पड़ी खूब मार का जसप्रीत बुमराह ने बदला ले लिया है. बुमराह ने धोनी को विकेट के पीछे आउट करवाया. धोनी ने सिर्फ 10 रन बनाए. कप्तान स्टीव स्मिथ फिलहाल क्रीज पर हैं और उनका साथ देने आए हैं मनोज तिवारी
मुंबई का स्कोर- 16.2 ओवर में 98/3 ( लक्ष्य- 130 )