ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

आईपीएल 2017 के चैंपियन मुंबई इंडियंस, 1 रन से जीता फाइनल

मुंबई इंडियंस ने रोमांचक फाइनल में पुणे को हराया, जीता अपना तीसरा आईपीएल खिताब

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई इंडियंस बने चैंपियन

स्नैपशॉट

मुंबई का तीसरा खिताब, इससे पहले 2013/2015 में जीता था खिताब

क्रुणाल पांड्या बने मैन ऑफ द मैच

डेविड वॉर्नर को मिली ऑरेंज कैप

भुवनेश्वर कुमार को मिली पर्पल कैप

1 गेंद पर 4 रन की जरूरत

पुणे को आखिरी गेंद पर 4 रन की जरूरत थी. जॉनसन की गेंद को क्रिस्चियन ने डीप स्कवेयर लेग पर मारा. वहां खड़े खिलाड़ी से गेंद छूटी लेकिन पुणे तीसरे रन के लिए भाग रहे वॉशिंगटन सुंदर रन आउट हो गए. वो सिर्फ 2 रन ही भाग पाए.

आखिरी स्कोर- मुंबई (129/8) ने पुणे (128/6) को हराया

11:38 PM , 21 May

आखिरी ओवर में चाहिए 11 रन

मिचेल जॉनसन फेंकेंगे आखिरी ओवर


पहली गेंद- तिवारी ने चौका मार दिया

दूसरी गेंद - तिवारी कैच आउट, पोलार्ड ने पकड़ा कैच

4 गेंद में 7 रनों की जरूरत


तीसरी गेंद - स्मिथ आउट, जी हां स्मिथ आउट. जॉनसन की गेंद पर अंबाति रायडू ने कमाल का कैच लपक लिया है

3 गेंद में 7 रनों की जरूरत


चौथी गेंद- 1 रन, वॉशिंगटन सुंदर जॉनसन की गेंद छू भी नहीं पाए लेकिन बॉलिंग क्रीज पर खड़े डेनियल क्रिस्चियन रन के लिए दौड़ पड़े और पूरा कर लिया

2 गेंद में 6 रनों की जरूरत


पांचवीं गेंद- डेनियल क्रिस्चियन ने डीप मिडविकेट पर करारा शॉट खेला लेकिन हार्दिक पांड्या ने कैच छोड़ दिया. क्रिस्चियन ने 2 रन दौड़े

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:37 PM , 21 May

बुमराह ने 19वें ओवर में दिए 12 रन

0
11:30 PM , 21 May

18वें ओवर में आए 7 रन

पूरे सीजन खराब फॉर्म से जूझने वाले लसिथ मलिंगा अचानक से फॉर्म में आ गए हैं. मलिंगा ने पुणे की पारी के 18वें ओवर में सिर्फ 7 रन दिए हैं और उन्होंने फाइनल में अपना स्पेल 4 ओवर में 21/0 के साथ खत्म किया. मैच बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. स्टीव स्मिथ और मनोज तिवारी क्रीज पर हैं.

मुंबई का स्कोर- 18 ओवर में 107/3 ( लक्ष्य- 130 )

11:16 PM , 21 May

धोनी आउट, रोमांचक हुआ मैच

पिछले मैच में धोनी के हाथों पड़ी खूब मार का जसप्रीत बुमराह ने बदला ले लिया है. बुमराह ने धोनी को विकेट के पीछे आउट करवाया. धोनी ने सिर्फ 10 रन बनाए. कप्तान स्टीव स्मिथ फिलहाल क्रीज पर हैं और उनका साथ देने आए हैं मनोज तिवारी

मुंबई का स्कोर- 16.2 ओवर में 98/3 ( लक्ष्य- 130 )

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 21 May 2017, 7:43 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×