ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 10 : हाशिम अमला का जोरदार हमला, ठोका करियर का पहला शतक

हाशिम अमला ने अपने टी-20 करियर का पहला तो वहीं आईपीएल 10 का दूसरा शतक ठोक दिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाशिम अमला, वो खिलाड़ी जिसे कई बार आईपीएल नीलामियों में सिर्फ इसलिए टीमों ने नहीं खरीदा क्योंकि वो लंबे शॉट्स नहीं मार सकते. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मेंअमला को ज्यादातर वक्त तक एक टेस्ट खिलाड़ी ही समझा गया, जब तक की उन्होंने वनडे में शतकों की झड़ी न लगा दी.

इस सीजन भी जब किंग्स इलेवन पंजाब के बैटिंग लाइन अप की बात होती तो हर कोई ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर या फिर इयन मॉर्गन जैसे खिलाड़ियों की ही बात करता. मोटा-मोटी बात ये कि अमला को कभी सीरीयस टी-20 बल्लेबाज माना ही नहीं गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन, मुंबई इंडियंस के मजबूत बॉलिंग लाइन अप के सामने दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने जो कमाल कर दिखाया है, सचमुच टेस्ट और वनडे की तरह टी-20 में भी गेंदबाज उनके नाम से डरेंगे.

हाशिम अमला ने अपने टी-20 करियर का पहला और इस आईपीएल सीजन का दूसरा शतक ठोक दिया है. वो भी सिर्फ और सिर्फ 58 गेंदों में. अपनी इस शानदार पारी में अमला 60 गेंदों में 104 रन बनाकर नाबाद रहे. सबसे बड़ी बात ये कि आमला ने इस पारी में 8 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए.

ओपनिंग पर बल्लेबाजी करने आए अमला पहली ही गेंद से बहुत कॉन्फिडेंट दिख रहे थे. सबसे बड़ी बात ये कि अमला ने मुंबई के सबसे बड़े गेंदबाज और टी-20 स्पेशलिस्ट लसिथ मलिंगा की सबसे ज्यादा मार लगाई.

अमला ने मलिंगा की 16 गेंदों पर 318.75 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए. अपने 6 में से 5 छक्के तो अमला ने मलिंगा की गेंदों पर ही मारे.

अमला की इस शानदार पारी के बाद जब वो नाबाद पवेलियन लौट रहे थे तो मुंबई के लगभग हर खिलाड़ी ने उनसे हाथ मिलाया. मैदान पर बेहद शांत स्वभाव के दिखने वाले अमला का बल्ला आग उगल रहा था. उन्हीं की इस 104 रनों री पारी बदौलत पंजाब ने मुंबई को 199 रनों का लक्ष्य दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×