ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL के फाइनल में मुंबई और पुणे, अब रविवार को रोमांचक भिड़ंत

क्वालिफायर-2 में जीतने वाली टीम रविवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ फाइनल खेलेगी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई की जीत, IPL 2017 के फाइनल में बनाई जगह

एक तरफा मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2017 के फाइनल में जगह बना ली है. कोलकाता से मिले 108 रनों के लक्ष्य को मुंबई ने 33 गेंद रहते ही पा लिया. केरन पोलार्ड (9*) और क्रुणाल पांड्या (45*) की जोड़ी नाबाद रही.

मुंबई इंडियंस की टीम का ये चौथा आईपीएल फाइनल होगा. अब रविवार को आईपीएल 2017 के फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगे.

10:56 PM , 19 May

रोहित शर्मा आउट

कोलकाता के गेंदबाज अपना छोटा सा स्कोर बचाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. कोलकाता ने मुंबई के 4 विकेट गिरा दिए हैं. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले 34 रन के स्कोर पर रायडू आउट हुए. उसके बाद चौथे विकेट के लिए रोहित और क्रुणाल पांड्या के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई.

मुंबई का स्कोर- 13 ओवर में 91/4, लक्ष्य- 108

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:11 PM , 19 May

मुंबई को 2 झटके

108 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को दो करारे झटके लगे हैं. टीम के दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके हैं. लिंडल सिमंस (3) को पीयूष चावला ने एलबीडब्ल्यू आउट किया तो वहीं पार्थिव पटेल (14) को उमेश यादव ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया.

मुंबई का स्कोर- 3 ओवर में 24/2, लक्ष्य- 108

0
9:49 PM , 19 May

107 रन पर सिमटे केकेआर

क्ववालिफायर-2 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बहुत कम स्कोर ही बना पाई. मुंबई के गेंदबाजों के आगे कोलकाता के बल्लेबाजों की एक न चली. वो तो भला हो सूर्यकुमार यादव (31) और इशांक जग्गी (28) का जिनकी बदौलत टीम ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया वर्ना तो कोलकाता की हालत और भी ज्यादा खराब होती. केकेआर ने आखिरी 5 ओवर में सिर्फ 28 रन बनाए और 5 विकेट गंवाए. मुंबई की ओर से कर्ण शर्मा ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 3, मिचेल जॉनसन ने 2 और लसिथ मलिंगा ने 1 विकेट लिया.

कोलकाता का स्कोर- 18.5 ओवर में 107/10

क्वालिफायर-2 में जीतने वाली टीम रविवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ फाइनल खेलेगी
(फोटो: BCCI)
9:19 PM , 19 May

इशांक जग्गी आउट, कर्ण शर्मा का चौथा विकेट

जैसे ही लग रहा था कि सूर्यकुमार और इशांक केकेआर को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाएंगे तभी मुंबई के कप्तान कर्ण शर्मा को अटैक पर लेकर आए और उन्हें सफलता हासिल हुई. कर्ण की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में इशांक जग्गी लॉन्ग ऑन पर लपके गए. इशांक ने 31 गेंदों में 28 रन बनाए.

कर्ण शर्मा का ये चौथा विकेट था. उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके.

कोलकाता का स्कोर- 15 ओवर में 88/6

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 19 May 2017, 8:42 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×