ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 10: कोहली की RCB को पुणे ने 61 रन से हराया

विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग-10 के 34वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 61 रन से विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे सुपरजाइंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 157 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 96 रन ही बना पाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे के गेंदबाजों ने बैंगलोर की पारी 96 रनों पर ही समेट दी और इस कारण विराट कोहली की टीम 158 रनों के लक्ष्य को हासिल करने से कोसों दूर रह गई.

इस मैच में कप्तान स्मिथ (45), मनोज तिवारी (नाबाद 44), राहुल त्रिपाठी (37) और महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 21) की मंझी हुई पारी के दमपर पुणे ने 157 रनों का स्कोर बनाया.

आरसीबी के लिए सैमुएल बद्री, पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी ने एक-एक विकेट लिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर के लिए सिर्फ कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका.

इस पारी में पुणे के लिए इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं फग्र्यूसन को दो और जयदेल उनादकत, डेनियल क्रिस्टन और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता हासिल हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×