ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL फाइनल मुंबई Vs पुणे: मराठा महासंग्राम में कौन बनेगा ‘पेशवा’?

जानिए क्या कहती है हैदराबाद की पिच, कौन हैं स्टार खिलाड़ी और कैसा है पुराना रिकॉर्ड ?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

46 दिन की उठापटक, तमाम टीमों के बीच हाई वोल्टेज घमासान, एक से एक रोमांचक मुकाबले, धड़कनें रोक देने वाला एक्शन और बड़े-बड़े सितारों के जलवे के बाद आईपीएल 2017 अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. रविवार यानि 21 मई को फैसला हो जाएगा कि आईपीएल 10 की ट्रॉफी पर किसका कब्जा होगा. मुकाबला है मराठाओं की धरती महाराष्ट्र की दो टीमों के बीच.

राइजिंग पुणे सुपरजायंट Vs मुंबई इंडियंस

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस का ये चौथा फाइनल है तो वहीं नई नवेली टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट अपना पहला फाइनल खेलेगी. गौरतलब है कि पुणे का ये आखिरी आईपीएल है, अगले साल से ये टीम इस टूर्नामेंट में नजर नहीं आएगी.

आंकड़ों में पुणे भारी

जानिए क्या कहती है हैदराबाद की पिच, कौन हैं स्टार खिलाड़ी और कैसा है पुराना रिकॉर्ड ?
(फोटो: BCCI)

अब तक के आंकड़े देखे जाएं तो स्टीव स्मिथ की सेना ज्यादा हावी नजर आती है. आईपीएल 2017 में ये दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने आईं और हर बार पुणे ने मुंबई को पटखनी दी. सबसे ताजा प्रहार तो पुणे ने क्वालीफायर-1 में किया जब उन्होंने मुंबई को उन्हीं के घर में एकतरफा तरीके से हरा दिया. इसमें कोई शक नहीं कि कागजों पर पुणे ज्यादा भारी दिखाई पड़ती है.

0

खिलाड़ी जिन पर रहेंगी नजरें

जानिए क्या कहती है हैदराबाद की पिच, कौन हैं स्टार खिलाड़ी और कैसा है पुराना रिकॉर्ड ?
एम एस धोनी (फोटो: BCCI)

इस हाई प्रोफाइल मुकाबले में सबसे ज्यादा नजरें टिकी होंगी अपना रिकॉर्ड 7वां फाइनल खेलने जा रहे महेंद्र सिंह धोनी पर. धोनी ने पिछले क्वालीफायर में मुंबई के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे और इस बार भी पुणे की टीम मैनेजमेंट उनसे एक धमाके की उम्मीद कर रही होगी. धोनी के अलावा मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी इस बड़े मैच में अपना जलवा दिखाने के लिए बेकरार होंगे.

जानिए क्या कहती है हैदराबाद की पिच, कौन हैं स्टार खिलाड़ी और कैसा है पुराना रिकॉर्ड ?
जसप्रीत बुमराह (फोटो: BCCI)

गेंदबाजों की बात की जाए तो मुंबई कैंप को बुमराह से बड़ी उम्मीदें हैं तो वहीं पिछले मैच में सभी को सरप्राइज करने वाले युवा वॉशिंगटन सुंदर यहां फिर से कमाल करने के लिए उत्सुक होंगे. पुणे के ही गेंदबाज जयदेव उनादकट भी यहां आईपीएल से बाहर हो चुके भुवनेश्वर कुमार की पर्पल कैप पर कब्जा करना चाहेंगे. उनादकट के खाते में फिलहाल 22 विकेट हैं तो वहीं भुवनेश्वर के विकेटों की संख्या 26 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसी है हैदराबाद की पिच?


हैदराबाद की पिच इस पूरे सीजन बल्लेबाजी के माकूल रही है. 2017 आईपीएल में पहली इनिंग में इस मैदान पर औसत स्कोर 170 का रहा है. इस सीजन इस मैदान पर खेले गए 7 मुकाबलों में तीन बार 190 से ज्यादा का स्कोर बना तो वहीं दो बार स्कोर 200 पार भी हुआ. साथ ही एक बात जो दिलचस्प है वो ये कि इस मैदान पर खेले गए 7 मुकाबलों में से 5 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते.

मुंबई और पुणे दोनों ही टीमों में एक से एक बड़े-बड़े हिटर्स हैं ऐसे में फाइनल में हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.

टीमें :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडल सिमंस, मिचेल जॉनसन, मिचेल मैक्लेघन, नीतीश राणा, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), सौरभ तिवारी, श्रेयस गोपाल, टिम साउदी, लसिथ मलिंगा, क्रुणाल पांड्या, केरन पोलार्ड, अंबाती रायडू, असेला गुणारत्ने, हरभजन सिंह, हार्दिक पांड्या, जगदीश सुचित, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा और विनय कुमार

राइजिंग पुणे सुपरजायंट : स्टीव स्मिथ (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्या रहाणे, अशोक डिंडा, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, अंकित शर्मा, ईश्वर पांडे, एडम जैम्पा, जसकरण सिंह, बाबा अपराजित, दीपक चाहर, उस्मान ख्वाजा, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, जयदेव उनादकट, राहुल चाहर, डेनियल क्रिस्टियन, लॉकी फग्र्यूसन, सौरभ कुमार, मिलिंद टंडन, राहुल त्रिपाठी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×