ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईपीएल 2017 : ये ‘लिटिल चैंप्स’ करेंगे बड़ा धमाका!

आईपीएल, 5 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. युवाओं के इस सबसे बड़े प्लेफॉर्म पर अबकी बार कौन अपना जौहर दिखाएगा?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार जीत के साथ ही 13 मैच लंबे टेस्ट सीजन का अंत हो गया. अब वक्त है क्रिकेट के सबसे बड़े और मुश्किल फॉर्मेट से इस खेल के सबसे छोटे और रोमांचक फॉर्मेट की ओर रुख करने का यानि टी-20 क्रिकेट.

इंडियन प्रीमियर लीग, 5 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. क्रिकेट की दुनिया के इस सबसे बड़े लीग को लेकर हर कोई बहुत उत्साहित है. युवाओं के लिए बड़े प्लेफॉर्म के तौर पर देखे जाने वाले आईपीएल ने अपने 9 साल के इतिहास में युसुफ पठान, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल जैसे सितारे दिए हैं. हर साल आईपीएल में कई युवा खिलाड़ी अपना जौहर दिखाते हैं और नेशनल टीम के दरवाजे पर जोरदार दस्तक देते हैं.

आइए नजर डालते हैं इस बार कौन-कौन से युवा खिलाड़ी लिटिल चैंप्स साबित हो सकते हैं :

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टी नटराजन

आईपीएल ऑक्शन 2017 में ये लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज सबसे महंगा बिकने वाला अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रहा. 10 लाख बेस प्राइज वाले नटराजन को नीलामी में 3 करोड़ रुपए मिले. नटराजन इस आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलेंगे. तमिलनाडू के रहने वाले नटराजन एक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं. 25 वर्षीय नटराजन ने 2015-16 सीजन में अपने फर्स्ट क्लास करियर का आगाज किया. अब तक 9 फर्स्ट क्लास मैचों में लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज 33.44 की औसत से 27 विकेट ले चुका है. नटराजन का सबसे बड़ा हथियार उनकी सटीक यॉर्कर है.

ईशान किशन

झारखंड का ये विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में सुरेश रैना की गुजरात लॉयंस के लिए खेलता है. भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान भी रह चुके ईशान पिछले सीजन फ्लॉप रहे थे लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने काफी रन बनाए. हाल ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्मअप मैचों में वो इंडिया ‘ए’ का भी हिस्सा रहे. ईशान के लिए ये सीजन काफी बड़ा होगा.

ईशान ने रणजी ट्रॉफी सीजन 2016-17 में 57.07 की भारी भरकम औसत के साथ 10 मैचों में 799 रन बनाए. साथी ही उन्होंने सैयद अली मुश्ताक ट्रॉफी के 2 मैचों में 74 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोहम्मद सिराज

हैदराबाद के मोहम्मद सिराज पर भी इस बार सबकी नजर है. आईपीएल नीलामी में उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा. एक ऑटो ड्राइवर के बेटे सिराज ने नवंबर, 2015 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था और 2015-16 में रणजी ट्रॉफी में अपना जौहर दिखाया. वे सीजन में तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने नौ मैचों में 41 विकेट लिए थे.

सीधे हाथ के इस तेज गेंदबाज से आईपीएल में बड़ी उम्मीदें होंगी. उन्हें हैदराबाद की टीम में आशीष नेहरा, मुस्तफिजुर रहमान और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाथू सिंह

इस तेज गेंदबाज के टैलेंट पर तो किसी को शक नहीं लेकिन पिछले एक साल से नाथू चोट से काफी परेशान रहे हैं. पिछले आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने नाथू को 3.2 करोड़ में खरीदा था लेकिन कंधे में चोट के कारण वो एक भी मैच नहीं खेल पाए. 140kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले 21 वर्षीय नाथू को इस बार गुजराज लॉयंस ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. नाथू नीलामी में 80 लाख में बिके.

दलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से 5 विकेट लेने वाले नाथू की लगभग हरएक सीनियर क्रिकेटर ने काफी तारीफ की है. इस सीजन वो फिट हैं और अपनी रफ्तार से धमाल मचा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिषभ पंत

हाल ही में इस विकेट कीपर बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. कई लोग तो उन्हें एम एस धोनी के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी देखने लगे हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स के इस छोटा पैकेट बड़ा धमाका ने पिछले सीजन भी कई धमाल मचाए थे. आईपीएल के 10 मैचों में 130.26 की औसत से 198 रन बना चुके ऋषभ से इस साल बहुत अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. बड़े-बड़े हिट लगाने में माहिर पंत दिल्ली डेयरडेविल्स की रणनीति का अहम हिस्सा हैं.

सबसे बड़ी बात ये कि आईपीएल के तुरंत बाद चैंपियंस ट्रॉफी है. अगर रिषभ यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो दूसरे विकेटकीपर के तौर पर वो इंग्लैंड जा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×