ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2018: वो 10 विदेशी खिलाड़ी जो नीलामी में कमा सकते हैं करोड़ों 

इस साल की आईपीएल नीलामी में कुल 1,122 प्लेयर्स शामिल होंगे. इनमें से 778 भारतीय और 282 विदेशी खिलाड़ी हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चार महीने बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 11वां सीजन 4 अप्रैल को शुरू होगा, लेकिन इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी 27 और 28 जनवरी को होगी. नीलामी करीब आने की वजह से आईपीएल का रोमांच अभी से शुरू होने जा रहा है. इस साल की नीलामी में कुल 1,122 प्लेयर्स शामिल होंगे, जो एक रिकॉर्ड है. इनमें से 778 भारतीय और 282 विदेशी खिलाड़ी हैं. विदेशी खिलाड़ियों ने अब तक आईपीएल में बड़ा रोल निभाया है और कई यादगार पारियां खेली हैं. आने वाले सालों में भी वे बड़ा रोल निभाएंगे. इस साल नीलामी में कई प्लेयर्स के लिए ऊंची बोली लग सकती है. यहां हम वैसे 10 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें खरीदने की होड़ दिख सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राशिद खान

अफगानिस्तान के राशिद 19 साल के हैं और लेग स्पिन करते हैं. 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के बाद से उनका कद बढ़ता गया है. वह दुनिया में अलग-अलग टी-20 लीग में खेल रहे हैं. पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 14 मैचों में उन्होंने 17 विकेट लिए थे. वेस्टइंडीज की टी-20 लीग में वह 12 मैचों में 14 विकेट और बांग्लादेश में 7 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई में अभी चल रही बिग बैश लीग में राशिद ने 7 मैच में 12 विकेट लिए हैं. सनराइजर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है, लेकिन यह तय है कि वह राशिद के लिए राइट टू मैच का इस्तेमाल करेंगे. सनराइजर्स को उन्हें रिटेन करने पर जितना पैसा खर्च करना पड़ता, उससे अधिक रकम उन्हें नीलामी में खरीदने पर खर्च करनी पड़ सकती है.

क्रिस लिन

वो ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज हैं. पिछले आईपीएल में वो केकेआर के स्टार परफॉर्मर रहे थे. पिछले आईपीएल में दो बार घायल होने के बावजूद उन्होंने 7 मैचों में 49.16 की औसत से 295 रन बनाए थे. इसमें तीन हाफ सेंचुरी और 93 का सर्वाधिक स्कोर शामिल था. क्या केकेआर उनके लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करेगी, यह देखना दिलचस्प होगा.

ब्रैंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. आईपीएल के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ईडन गार्डन में केकेआर के लिए नाबाद 158 रन बनाने के बाद वो सभी सीजन का हिस्सा रहे हैं. बिग बैश लीग में वह शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने 8 मैचों में 242 रन बनाए हैं, जिसमें दो हाफ सेंचुरी शामिल हैं. आईपीएल की हर टीम की दिलचस्पी उनमें हो सकती है.

एविन लुइस

वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. 84 मैचों में वो तीन टी-20 शतक बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 146.06 है. कैरेबियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 371 रन बनाए थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वो टीम इंडिया के खिलाफ ही दो शचत जमा चुके हैं.

कॉलिन मुनरो

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार टी-20 सेंचुरी लगाकर इस साल शानदार शुरुआत की है. 154 टी-20 मैचों में वो अब तक चार शतक लगा चुके हैं. वो बल्लेबाजी के साथ सीम गेंदबाजी भी करते हैं. केकेआर अगर उनके लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करती है तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि वह पिछले एक साल से जबरदस्त फॉर्म में हैं.

क्रिस गेल

रॉयल चैलेंजर्स के लिए पिछले कुछ आईपीएल सीजन में उनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है. जब लग रहा था कि वह रिटायरमेंट के करीब पहुंच रहे हैं, तब उन्होंने जोरदार वापसी की है. कैरेबियाई और बांग्लादेश प्रीमियम लीग के हालिया एडिशन में उन्होंने शानदार खेल दिखाया है. कैरेबियाई लीग में उन्होंने पिछले साल 12 मैचों में 62.66 की औसत से 376 रन बनाए थे. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 11 मैचों में 485 रन बनाकर वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज बने. इनमें दो सेंचुरी भी शामिल थी. अगर रॉयल चैलेंजर्स उनके लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं करती है तो भी उन्हें खरीदने वाली टीमों की कमी नहीं होगी.

क्विंटन डी कॉक

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज दुनिया के बेहतरीन वनडे प्लेयर्स में से एक हैं. पिछले आईपीएल सीजन में उन्होंने 37.08 की औसत से 445 रन बनाए थे, जिनमें सर्वाधिक स्कोर 108 रनों का था. 130 टी-20 मैचों में 3,708 रनों के साथ टी-20 में उनकी योग्यता पर किसी को शक नहीं है. इनमें तीन सेंचुरी शामिल हैं.

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन ने आईपीएल करियर की शुरुआत जबरदस्त ढंग से की थी, लेकिन पिछले दो सीजन में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम से भी बाहर कर दिया गया है. वहां के घरेलू शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में मैक्सवेल ने कुछ अच्छा फॉर्म दिखाया है और वो बिग बैश लीग में वही कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें दुनिया जानती है. वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं. आईपीएल नीलामी में उन्हें अच्छी कीमत मिल सकती है.

एंड्रयू टाय

मैच के आखिरी ओवरों में वह कमाल की गेंदबाजी करते हैं. टी-20 में आक्रामक बल्लेबाजों के बाद सबसे ज्यादा मांग आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने वालों की रहती है. इसलिए आईपीएल की नीलामी में उन्हें ऊंची कीमत पर खरीदा जा सकता है. पिछले आईपीएल में उन्होंने हैट्रिक ली थी. एक हैट्रिक उन्होंने अभी चल रही बिग बैश लीग में भी ली है. इस लीग में उन्होंने 6 मैचों में 16 विकेट लिए हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी चुना गया है.

ड्वेन ब्रावो

आखिरी ओवरों में ब्रावो भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं. वो पहले सीजन से आईपीएल में खेलते आए हैं. इस साल उनके चेन्नई सुपर किंग्स में लौटने की उम्मीद है. इससे पहले यह देखना होगा कि उनके लिए कैसी बोली लगती है.  वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ब्रावो ने बिग बैश लीग के एक मैच में 5 विकेट ले चुके हैं. टी-20 मैचों में उनके नाम 407 विकेट दर्ज हैं. उनका बल्लेबाजी का रिकॉर्ड भी बुरा नहीं है. उन्होंने 371 मैचों में 24.47 की औसत से 5,457 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 124.67 का रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×