मुंबई इंडियंस की छठी जीत
- इंडियन प्रीमियर लीग-11 का 50वां मैच
- मुंबई इंडियंस vs किंग्स इलेवन पंजाब
- KXIP ने 13 में से जीते हैं 6 मैच
- MI ने 13 में से जीते हैं 6 मैच
- पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंची मुंबई
MI v KXIP: मुंबई ने 3 रन से जीता मुकाबला
मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 3 रनों से हराकर प्लेऑफ में खेलने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखीं. लोकेश राहुल (94) और एरॉन फिंच (46) की शानदार पारी भी पंजाब को जीत नहीं दिला सकी.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 8 विकेट खोकर 186 रन बनाए और पंजाब को 187 की चुनौती दी. जवाब में पंजाब ने 20 ओवर में टारगेट हासिल नहीं कर सकी. पंजाब ने 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 183 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ मैच चुना गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
युवराज सिंह भी लौटे
आखिरी ओवर में पंजाब को पाचवां झटका लगा है. युवराज सिंह 3 गेंद पर 1 रन बनाकर लौट लिए.
19.3 ओवर में पंजाब का स्कोर- 172/5
लक्ष्य- 187
शतक से चूके लोकेश राहुल
शतक बनाने से लोकेश राहुल चूक गए हैं. 60 गेंद पर 94 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उन्ही के हाथो लपके गए. अब युवराज सिंह और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं.
18.3 ओवर में पंजाब का स्कोर- 167/4
लक्ष्य- 187
मार्कस स्टोइनिस आउट
मार्कस स्टोइनिस अपनी दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए. 2 गेंद पर 1 रन ही बना सके. बुमराह की गेंद पर ईशान किशन ने उन्हें लपक लिया. 17वें ओवर में पंजाब का ये दूसरा झटका है. अब लोकेश राहुल (79) और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं.
16.5 ओवर में पंजाब का स्कोर- 149/3
लक्ष्य- 187