- IPL के 11वें सीजन का 16वां मैच
- किंग्स इलेवन पंजाब vs सनराइजर्स हैदराबाद
- पंजाब ने हैदराबाद को 15 रन से दी मात
- KXIP ने खेले- 4 मैच, जीते- 3
- SRH ने खेले- 4 मैच, जीते- 3
पंजाब की मिली तीसरी जीत
किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 रन से मैच जीत लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने तीन विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए. जवाब में टीम हैदराबाद 20 ओवर में 178 रन ही बना सकी.
आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की ये पहली हार है. इससे पहले खेले सभी तीन मैचों में हैदराबाद ने जीत हासिल की थी. जबकि पंजाब की ये तीसरी जीत है. पंजाब ने कुल 4 मैचों में 3 जीत हासिल कर ली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
दीपक हुड्डा कैच आउट
हैदराबाद को चौथा झटका लग गया है. दीपक हुड्डा 5 गेंद पर 5 रन बनाकर एंड्रयू टाई की गेंद पर कैच आउट हो गए. अब शाकिब अल हसन और मनीष पांडे क्रीज पर हैं.
16.4 ओवर में स्कोर- 133/4
लक्ष्य- 194
हैदराबाद को तीसरा झटका
कप्तान केन विलियमसन अर्धशतक बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 41 गेंदों पर 54 रन बनाए. इसके बाद एंड्रयू टाई की गेंद पर एरॉन फिंच के हाथो लपके गए. अब मनीष पांडे और दीपक हुड्डा क्रीज पर हैं.
15.2 ओवर में स्कोर- 121/3
लक्ष्य- 194
हैदराबाद को दूसरा झटका
मोहिश शर्मा की गेंद पर हैदराबाद का एक और झटका लग गया है. यूसुफ पठान 13 गेंदों पर 19 रन बनाकर मोहित की गेंद पर पवेलियन लौट गए. अब विलियमसन और मनीष पांडे क्रीज पर हैं.