इंडियन प्रीमियर लीग के 46वें मैच में दिल्ली ने बैंगलोर को 16 रन हराकर प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. प्ले-ऑफ में जाने वाली दिल्ली दूसरी टीम है. इसके साथ ही दिल्ली पॉइंट्स टेबल में भी पहले नंबर पर आ गई है. दिल्ली के 187 रन के जवाब में बैंगलोर सिर्फ 171 रन बना पाई. बैंगलोर के लिए पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए.
वहीं, हार के साथ ही बैंगलोर की प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं. 12 मैचों में 8 हार के साथ बैंगलोर टेबल में आखिरी स्थान पर है.
MATCH 46, DCvRCB: टॉप पर पहुंची दिल्ली
इस जीत के साथ दिल्ली पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं RCB आखिरी स्थान पर ही रह गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
MATCH 46, DCvRCB: शिखर धवन मैन ऑफ द मैच
दिल्ली के लिए 37 बॉल पर 50 रन बनाने वाले शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
MATCH 46, DCvRCB: दिल्ली ने किया प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई, बैंगलोर बाहर
- दिल्ली ने बैंगलोर को 16 रन से हरा दिया है. बैंगलोर 20 ओवर में सिर्फ 171 रन बना पाई.
- इस जीत के साथ ही दिल्ली प्ले-ऑफ में पहुंच गई है. साथ ही टेबल में भी टॉप पर पहुंच गई है.