ADVERTISEMENTREMOVE AD

किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से दी मात

पंजाब अपने घरेलू मैदान में जीत दर्ज करने के लिए मैदान में उतरेगी. मुंबई की टीमलगातार दूसरी जीच के लिए खेलेगी.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

शनिवार को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच कांटे की टक्कर की हुई. 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने मुंबई को 8 विकेट से हरा दिया. पंजाब कि ओर से सबसे ज्यादा केएल राहुल ने 71 रन बनाए. साथ ही क्रिस गेल ने इस मैच में खेलते हुए IPL में सबसे पहले 300 छक्के बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने मुंबई के 176 रन पर 7 बल्लेबाज आउट किए. वहीं पंजाब कि ओर से मुरुगन अश्विन और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

मुंबई कि ओर से सबसे ज्यादा क्विंटन डे कॉक ने 60 रन बनाए. मुंबई ने तेज शुरुआत तो की थी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा 32 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई कि ओर से क्रुणाल पांड्या ने 2 विकेट अपने नाम किए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

7:41 PM , 30 Mar

8 विकेट जीता पंजाब

पंजाब ने 8 विकेट हाथ में रहते 19वें ओवर में ही मुंबई को हरा दिया. 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने धीमी शुरुआत की लेकिन बाद में गेल की 40 और केएल राहुल की हाफ सेंचुरी ने टीम को मजबूती दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:30 PM , 30 Mar

KXIP v MI पंजाब को जीत के लिए चाहिए 13 रन

पंजाब को जीत के लिए 3 ओवर में 13 रन की जरूरत है. क्रीज पर केअल राहुल और डेविड मिलर मौजूद हैं.

7:25 PM , 30 Mar

केएल राहुल की हाफ सेंचुरी

केएल राहुल ने 45 गेंदों में बनाए 52 रन. इस पारी में राहुल ने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. फिलहाल क्रीज पर केएल राहुल 52 रन और डेविड मिलर 9 रन बनाकर मौजूद हैं.

7:05 PM , 30 Mar

मयंक अग्रवाल आउट

मयंक अग्रवाल 21 बॉल पर 43 रन बनाकर आउट हो गए. इस पारी में मयंक ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए और 14वें ओवर में क्रुणाल पांड्या की एक बॉल पर उनको ही अपना कैच थमा बैठे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 30 Mar 2019, 3:50 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×