शनिवार को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच कांटे की टक्कर की हुई. 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने मुंबई को 8 विकेट से हरा दिया. पंजाब कि ओर से सबसे ज्यादा केएल राहुल ने 71 रन बनाए. साथ ही क्रिस गेल ने इस मैच में खेलते हुए IPL में सबसे पहले 300 छक्के बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने मुंबई के 176 रन पर 7 बल्लेबाज आउट किए. वहीं पंजाब कि ओर से मुरुगन अश्विन और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
मुंबई कि ओर से सबसे ज्यादा क्विंटन डे कॉक ने 60 रन बनाए. मुंबई ने तेज शुरुआत तो की थी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा 32 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई कि ओर से क्रुणाल पांड्या ने 2 विकेट अपने नाम किए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
8 विकेट जीता पंजाब
पंजाब ने 8 विकेट हाथ में रहते 19वें ओवर में ही मुंबई को हरा दिया. 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने धीमी शुरुआत की लेकिन बाद में गेल की 40 और केएल राहुल की हाफ सेंचुरी ने टीम को मजबूती दी.
KXIP v MI पंजाब को जीत के लिए चाहिए 13 रन
पंजाब को जीत के लिए 3 ओवर में 13 रन की जरूरत है. क्रीज पर केअल राहुल और डेविड मिलर मौजूद हैं.
केएल राहुल की हाफ सेंचुरी
केएल राहुल ने 45 गेंदों में बनाए 52 रन. इस पारी में राहुल ने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. फिलहाल क्रीज पर केएल राहुल 52 रन और डेविड मिलर 9 रन बनाकर मौजूद हैं.
मयंक अग्रवाल आउट
मयंक अग्रवाल 21 बॉल पर 43 रन बनाकर आउट हो गए. इस पारी में मयंक ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए और 14वें ओवर में क्रुणाल पांड्या की एक बॉल पर उनको ही अपना कैच थमा बैठे.