कोलकाता में ईडन गार्डन्स में शुक्रवार की शाम कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों के लिए अच्छी साबित नहीं हुई. शुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और मोईन अली की शानदार बैटिंग के कारण KKR के गेंदबाज निराश दिखे. हालात ये रहे कि KKR के स्पिनर कुलदीप यादव बीच मैदान में रो पड़े.
दूसरा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए मोईन अली ने क्रीज पर आते ही धुआंधार बैटिंग शुरू कर दी. RCB की पारी का 16वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए.
कुलदीप की पहली ही बॉल पर मोईन ने 6 जड़ दिया. इसके बाद अगली चार गेंदों पर भी मोईन ने 2 छक्के और 2 चौके लगाए. हालांकि, आखिरी बॉल में एक और छक्का मारने की कोशिश में मोईन अली बाउंड्री पर आउट हो गए.
मोईन अली की घातक बैटिंग से निराश कुलदीप ओवर खत्म होने के बाद निराश दिखे. ओवर के तुरंत बाद स्ट्रैटेजिक टाइम आउट लिया गया.
कुलदीप ने अंपायर से अपनी कैप वापस लेने के बाद उसे जमीन पर पटक दिया. ब्रेक के दौरान ग्राउंड पर बैठे कुलदीप की आंखों में आंसू आ गए. कुलदीप को उनके साथियों क्रिस लिन और प्रसिद्ध कृष्णा ने शांत कराया.
कुलदीप ने अपने 4 ओवरों में 59 रन दिन और मोईन अली का विकेट लिया. इस सीजन में कुलदीप को ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई है. IPL-12 में कुलदीप को 9 मैचों में सिर्फ 4 विकेट मिल पाए हैं. कुलदीप वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)